जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। टी-20 विश्व कप बेहद करीब है। ऐसे में आईपीएल के सहारे भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में अपनी तैयारी को अंतिम रूप देती हुई नजर आयेंगी।
हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से पराजित किया जबकि पिछले साल खेले 50 ओवर के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन खिताबी जंग में वो ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे। ऐसे में भारतीय टीम इस साल जून में होने वाले टी-20 विश्व कप में जीत के इरादे से उतरेंगी।
हालांकि अभी तक टीम इंडिया ऐलान नहीं हुआ लेकिन लगभग-लगभग टीम फाइनल है। इस बीच पिछले काफी समय से बाहर चल रहे हैं विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ये खबर उनके फैंस को हैरान कर रही है और मायूस भी। अब सवाल है कि आखिर ऐसी क्या बात है जो फैंस के लिए झटका है।
इसी साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में शायद विराट कोहली का नाम न हो। मीडिया रिपोट्र्स से पता चला है कि सेलेक्शन कमेटी कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं शामिल करने का मन बना चुकी है और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने विराट से इस मामले में बात करने की सोच रहे हैं और माना जा रहा है कि विराट कोहली को टीम से बाहर रखा जाये क्योंकि टीम के पास कई और विकल्प है।
आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप के मैच अमेरिका में कराने का फैसला किया है ताकि वहां क्रिकेट को बढ़ावा मिले। ऐसे में विराट कोहली के न होने से क्रिकेट फैंस के लिए ये बड़े झटके से कम नहीं होगा।