जुबिली न्यूज डेस्क
मिर्जापुर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है. सीरीज के बारे में हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि मिर्जापुर 3 कब रिलीज होगी. मिर्जापुर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किस समय रिलीज होगी? क्या मुन्ना भैया अभी भी जिंदा हैं? सीरीज में कितने एपिसोड होंगे? ऐसे में हमने मिर्जापुर 3 की रिलीज से पहले सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हैं.
रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म
मिर्जापुर 3 काफी लंबे इंतजार के बाद 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है. इस सीरीज को पिछले दोनों पार्ट सुपरहिट रहे थे, यही वजह है कि अब लोग इसका बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं.
मिर्जापुर 3 रिलीज टाइम
गैंगस्टर ड्रामा पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल स्टारर सीरीज की निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है और यह साल की मच अवेटेट सीरीज में से एक हैं. सीरीज की रिलीज टाइमिंग की बात करें तो खबर है कि इसके सारे एपिसोड आधी रात को स्ट्रीम किए जाएंगे.
मिर्जापुर 3 में कितने एपिसोड होंगे?
कुछ वक्त पहले मिर्जापुर का जब ट्रेलर रिलीज किया गया तो यह लोगों को बड़ा पसंद आता था. इसके साथ ही सवाल उठा था कि इस बार शो में कितने एपिसोड होंगे. दरअसल, मिर्जापुर सीजन 1 में 9 एपिसोड थे, जबकि दूसरे सीजन में 10 एपिसोड थे. अब मिर्जापुर 3 में भी कुल मिलाकर 9 या 10 एपिसोड होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में क्या कहा?
क्या मुन्ना भैया होंगे मिर्जापुर 3 का हिस्सा?
जब ट्रेलर रिलीज किया गया था उस वक्त दर्शकों के मन में एक ही सवाल था कि क्या इस किस्त में मुन्ना भैया नजर आएंगे या नहीं? तो हम आपके इस सवाल का भी जवाब देते हैं कि तीसरी किस्त में मुन्ना भैया नजर नहीं आएंगे, क्योंकि सीजन 2 में वह मर चुके हैं. इसके अलावा उनको इस भूमिका को निभाते वक्त घुटन महसूस हो रही थी.
लोगों के मन में यह भी एक सवाल था. तो आपको बता दें कि तीसरे सीजन में दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर समेत आठ कलाकार नहीं नजर आएंगे. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर, ईशा तलवार, विजय वर्मा और अंजुम शर्मा आदि शो का हिस्सा हैं. वहीं इस लिस्ट में पंचायत फेम जितेन्द्र कुमार यानि सचिव जी भी कैमियो रोल में नजर आएंगे.