जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सिगरा स्थित सम्पूर्णानन्द खेल स्टेडियम के समीप स्थित एक होटल के कमरे में तड़के एक 22 वर्षीय छात्रा की उसके प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पूछताछ और छानबीन के बाद होटल के मालिक को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंड़ुवाडीह रेलवे गेट नंबर तीन की निवासी श्वेता सिंह उर्फ लवलिका महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पढ़ती थी। श्वेता का अक्सर सिगरा स्थित होटल अशोक के मालिक अमित सिंह से मिलने आती थी। बीती शाम भी श्वेता होटल में अमित से मिलने आई थी।
दोनों होटल के कमरा नम्बर सात में रूके थे। सोमवार को तड़के अमित और श्वेता में किसी बात पर विवाद हुआ। इससे नाराज अमित होटल के काउंटर पर आया और अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर वापस कमरे में गया और श्वेता के सिर में पिस्टल सटाकर गोली चला दी। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने 100 नम्बर पर सूचना दी कि होटल के कमरे में लड़की की लाश पड़ी है।
मौके पर सीओ चेतगंज अंकिता सिंह और सिगरा थानाध्यक्ष पहुंच गये। छानबीन के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने कमरे की तलाशी लेने के बाद खून से लथपथ पड़े बिस्तर से भी जांच के लिए सैम्पल लिया। सीओ चेतगंज अंकिता सिंह ने घटना स्थल पर कर्मचारियों से पूछताछ के बाद बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
श्वेता के पिता मनोज सिंह यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे और प्रतापगढ़ में तैनात थे। तीन वर्ष पहले दशाश्वमेध घाट पर स्नान के दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई थी। श्वेता की मां की भी मौत हो चुकी है। वह अपने दादा राम इकबाल सिंह के साथ रहती थी।
श्वेता की बहन दीक्षा की शादी हो चुकी है और उसका छोटा भाई शिवम इंटर का छात्र है। श्वेता के दादा ने होटल मालिक अमित सिंह के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है।