जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। व्हाट्सएप काफी समय से फेक न्यूज़ को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। व्हाट्सएप ने फेक न्यूज़ को रोकने के लिए पहले फॉरवर्डिंग मैसेजिस फीचर को सीमित किया और अब कंपनी ने फर्जी खबरों को रोकने के लिए एक नया टूल पेश कर दिया है जिसका नाम “सर्च टूल” है। इस फीचर को लाने के लिए व्हाट्सएप ने गूगल के साथ साझेदारी की है।
ये भी पढ़े: भारतीय अर्थव्यवस्था के बुरे दौर में इस क्षेत्र ने पार लगाई नैया
ये भी पढ़े: भूमि पूजन को लेकर शिवपाल ने क्या कहा
ये भी पढ़े: सुशांत केस पर पहली बार क्या बोले आदित्य ठाकरे
ये भी पढ़े: अयोध्या : भूमि पूजन कल, देखें PM का पूरा कार्यक्रम
उदाहरण में समझें जैसे कि आपके पास लिंक के साथ कोई खबर आती है तो उस लिंक के राइट साइड में एक नया सर्च आइकन वाला बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करते ही गूगल सर्च उस खबर से मिलते जुलते सारे लिंक्स आपको शो कर देगी। इससे आपको पता चल जाएगा कि खबर फर्जी है या नहीं।
फिलहाल व्हाट्सएप के इस फीचर को ब्राजील, इटली, आयरलैंड, मैक्सिको, स्पैन, ब्रिटेन और अमेरिका में लाइव किया गया है। भारत में कब अपडेट के जरिए इस नए फीचर को उपलब्ध किया जाएगा। यह फीचर एंड्रॉयड, iOS और वेब तीनों प्लेटफोर्म्स पर काम करेगा।
ये भी पढ़े: चीन को झटका दे सकता है BCCI