जुबिली न्यूज़ डेस्क
अक्सर व्हाट्सएप अपने नए नए फीचर को अपडेट करता रहता है। इसलिए व्हाट्सएप युवाओं में इसको खूब पसंद किया जाता है। इस बीच व्हाट्सएप अपने फीचर में एक और बदलाव करने जा रहा है।
दरअसल व्हाट्सएप काफी समय से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है। इसके नए फीचर के जरिए यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर चला सकेंगे। इससे जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं।
वहीं एक ताजा रिपोर्ट में इस फीचर की टेस्टिंग के बारे में एक नई जानकारी मिली है। व्हाट्सएप की जानकारी रखने वाली वेबसाइट WABetainfo के अनुसार, व्हाट्सएप टेस्टिंग कर रहा है कि जब यह फीचर इनेबल किया जाएगा तो व्हाट्सएप कॉलिंग किस तरह से काम करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, अलग-अलग डिवाइस पर कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग पिछले कई हफ्ते से चल रही है। इस बात का सीधा मतलब है कि कंपनी ने इस फीचर पर तेजी से काम शुरू कर दिया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि ये फीचर कब लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर के जरिए यूजर्स एक ही अकाउंट को एक ही समय पर चार डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें सबसे खास बात है कि मेन डिवाइस के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी iOS और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए इस नए फीचर का टेस्टिंग कर रही है।
इस तरह से काम करेगा ये फीचर
बताया जा रहा है कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का फीचर व्हाट्सएप के लिंक्ड-डिवाइस के सेक्शन में मिलेगा। इसमें नई डिवाइस जोड़ने के लिए यूजर्स को यहां Link a New Device ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। इस फीचर को इनेबल या डिसेबल के लिए एक टॉगल बटन भी दिया जाएगा। साथ ही यहीं आपको कनेक्टेड डिवाइस की एक लिस्ट भी मिलेगी।