जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारत समेत दुनियाभर में बीते रात यानी शुक्रवार रात सभी के वाट्सऐप पर अचानक से मेसेज का आना जाना बंद हो गया।और ये समस्या लगभग 45 मिनट तक रही। इस दौरान यूजर्स के मेसेज का आना जाना ही नहीं बंद हुआ बल्कि वाट्सऐप के सर्वर से भी एप कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे।
ये 45 मिनट यूजर के बहुत ही मुश्किल भरे बीते क्योंकि वाट्सऐप की वजह से और भी ऐप जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर भी डाउन हो गये थे नजर आया था। हालांकि 45 मिनट बाद वाट्सऐप का सर्वर फिर से शुरू हो गया जिसके बाद यूजर्स ने राहत की सांस ली।
वाट्सऐप शुरू होने के बाद कंपनी ने बयान जारी कर असुविधा के लिए खेद भी जताया है। कंपनी ने अपने ट्विटर पर लिखा, आप सभी के धैर्य के लिए शुक्रिया, 45 मिनट का काफी लंबा समय था लेकिन अब हम फिर से वापस आ गए हैं। फ़िलहाल कंपनी ने वजह साफ नहीं कि है कि वाट्सऐप की ऐसा किस वजह से हुआ।
वहीं वाट्सऐप के बंद होने के बाद अन्य सर्वर जैसे इन्स्टाग्राम, फेसबुक जैसे एप्स का भी सर्वर कुछ डाउन दिखा। ये एप्स भी पूरी तरह से काम नहीं कर रहे थे। वाट्सऐप के डाउन होने के दौरान मैसेज जाना ही नहीं रुका था बल्कि साथ में ऐप भी कनेक्ट नहीं हो पा रहा था।
दूसरी तरफ वाट्सऐप के डाउन होने के फायदा सिग्नल ऐप को मिला सर्वर के डाउन होने के दौरान सिग्नल ने ट्वीट किया कि अचानक उनके यूजर्स की संख्या में इजाफा हो गया। आप सभी का स्वागत है। वाट्सऐप को वापस ठीक करने में जुटे लोगों के साथ हमारी संवेदना है।इस इंडस्ट्री के बाहर के लोग ये नहीं समझ पाते कि यह कितना अजीब होता है जब कोई कहे कि हम वीकेंड डाउनटाइम का इंतजार कर रहे हैं।
इसके अलावा वाट्सऐप, इंस्टाग्राम, और फेसबुक के डाउन होने के बाद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीम्स की बाढ़ आ गई। फनी मीम्स बनाकर लोग मजे लेने लगे।
When Instagram & WhatsApp crashes, the people of Twitter: 🕺🕺#WhatsAppDown #instagramdown pic.twitter.com/h4JK0OfUBF
— Manju.R (@manjutweets1) March 20, 2021
WhatsApp & insta users to Twitter right now 😎 #Whatsappdown pic.twitter.com/GTYQialzp1
— sz vlogs (@szzaman7) March 19, 2021
Everyone running to twitter to confirm that WhatsApp is down. #WhatsAppDownpic.twitter.com/R5Z9Ppp0PZ
— THE DEVOL (@okiTwiTs) March 19, 2021
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब वाट्सऐप का सर्वर डाउन हुआ है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब वाट्सऐप डाउन हुआ है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर वाट्सऐप डाउन ट्रेंड करने लगा।