जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के लिए भारतीय टीम ने बुधवार को प्रैक्टिस की थी। टीम इंडिया ने क्वारंटाइन पूरा करने के बाद बुधवार दोपहर को भारतीय टीम के सभी खिलाडिय़ों ने नेट प्रैक्टिस की है।
इकाना स्टेडियम पर वेन्यू मैनेजर मनोज पुंडीर के अनुसार भारत- दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली वनडे व टी-20 सीरीज के लिए मैनुअल स्कोर बोर्ड के संचालन का इंचार्ज मोहम्मद नदीम को बनाया गया है।
ये भी पढ़े:यूपी में आर्थिक व औद्योगिक गतिविधियां तेजी से हो रही सामान्य: सहगल
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: तो क्या ‘ममता’ के खिलाफ उतरेंगे ‘अधिकारी’
सूरज रावत, धर्मेंद्र शाह, विशाल कश्यप व शिवम मैनुअल स्कोर बोर्ड में उनके सहयोगी होंगे। लखनऊ में दशकों के मैनुअल स्कोर बोर्ड संचालन का दायित्व निभा रहे राजकुमार शर्मा अस्वस्थ होने के कारण इस सीरीज में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।
पुंडीर ने बताया कि सीरीज के लिए स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ड्रेसिंग रूम और ऑफिसियल्स के कक्षों को सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सीरीज के दौरान भारतीय महिला टीम की पांचों चयनकर्ता भी मौजूद रहेंगी।
वनडे महिला टीम :– मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना,जेमिमाह रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, याशिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान) डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी, गायकवाड, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।
ये भी पढ़े:इंग्लैंड के पास अक्षर-अश्विन की फिरकी का जवाब नहीं
ये भी पढ़े: टिकैत का दावा- इस महीने होगा BJP सांसद का इस्तीफा