Saturday - 2 November 2024 - 8:55 PM

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान क्या कर रहे थे राहुल गांधी

न्यूज डेस्क

संसद का सत्र चल रहा है और एक बार फिर राहुल गांधी चर्चा में हैं। इस बार वह गले मिलने या आंख मारने की वजह से नहीं बल्कि अपने मोबाइल की वजह से हैं। राहुल गांधी का आज एक वीडियो आया है जिसमें वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान मोबाइल देखते नजर आ रहे हैं।

संसद में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार के अगले पांच साल का प्लान रखा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के एक घंटे से थोड़े लंबे अभिभाषण के दौरान पहले 24 मिनट मोबाइल पर स्क्रोल और कुछ टाइप करने में राहुल गांधी व्यस्त रहे। इसके बाद वह अगले 20 मिनट बगल में बैठी अपनी मां व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत करते रहे। इस दौरान राष्ट्रपति का अभिभाषण चल रहा था।

अपनी भूमिका को लेकर राहुल नहीं है गंभीर!

आज संसद में राहुल गांधी के व्यवहार पर सवाल उठना लाजिमी है। आज के ऐतिहासिक कार्यक्रम पर पूरे देश की निगाहें थी तो सवाल उठता है कि अग्रिम पक्ति में बैठे राहुल गांधी का ध्यान किधर था। राहुल गांधी का इस तरह का व्यवहार या तो उनकी सियासी अपरिपक्वता को दिखाता है या तो वह खुद अपनी भूमिका को लेकर गंभीर नहीं हैं।

राहुल गांधी इसके पहले भी अपने व्यवहार को लेकर कई बार विपक्ष के निशाने पर आ चुके हैं। विपक्ष ऐसे मौके की तलाश में रहता है ताकि वह साबित कर सके कि राहुल परिपक्व नेता नहीं है। राहुल गांधी विपक्ष को खुद ही ऐसा मौका उपलब्ध कराते हैं।

 एक बार भी नहीं थपथपाई मेज

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी ने एक बार भी मेज नहीं थपथपाई। सिर्फ आखिर में एक सेकेंड के लिए मेज को छुआ, लेकिन यूपी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लगभग 6 बार मेज थपथपाई। इतना ही नहीं 17वीं लोकसभा में अधिक महिला सांसदों के चुने जाने और मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने पर सोनिया ने मेज थपथपाई, लेकिन राहुल अपना मोबाइल देखते रहे।

उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट स्ट्राइक का राष्ट्रपति ने जब जिक्र किया तो सांसदों ने सबसे ज्यादा लंबे समय तक मेज थपथपाई। इस दौरान सोनिया ने भी मेज थपथपाई पर राहुल नीचे देखते हुए शांत बैठे रहे। हालांकि सोनिया गांधी ने कई बार उनकी
तरफ मुड़कर देखा मगर वह जस के तस बैठे रहे।

सोनिया को दिखाई तस्वीर

संसद में आज राहुल गांधी तस्वीरें भी खींचते दिखे। राहुल गांधी ने मंच की तस्वीरें खींची और सोनिया को दिखाते नजर आए। इसके अलावा राहुल और सोनिया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र की तरफ देखकर भी कुछ चर्चा करते नजर आए। कुछ चर्चा करते रहे।
राष्ट्रपति का जैसे ही भाषण खत्म हुआ राहुल गांधी चलने लगे लेकिन सोनिया ने उनको इशारा किया कि राष्ट्रपति अभिनंदन करने के लिए आ रहे हैं। जब राष्ट्रपति राहुल गांधी के पास पहुंचे तो उन्होंने खुद नमस्कार करके हाथ आगे बढ़ाया, जिसके बाद राहुल ने महामहिम से हाथ मिलाया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com