रायबरेली। माडर्न कोच फैक्ट्री लालगंज में ताइक्वांडो की एक दिवसीय क्लब चैंपियनशिप का आयोजन एमसीएफ़ मार्शल आर्ट क्लब द्वारा किया गया। चैंपियनशिप का शुभारंभ एमसीएफ खेल कूद संघ के सयुक्त सचिव नरेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस चैंपियनशिप में 160 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
माडर्न कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर स्थित गोमती इंडोर स्टेडियम में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में डिम्पी तिवारी,पूनम यादव,अंशिका यादव,अखण्ड दीप सोनकर,सलमान खान,दीक्षा जाधव ने निर्णायक की भामिका निभाई।
प्रतियोगिगिता में बालक वर्ग में 21 किलो ग्राम भार वर्ग में आयुष राज गोल्ड मेडल, आर्यन सिल्वर मेडल, दिव्यांश ने ब्रान्ज मेडल जीता 24 किलो ग्राम में अविनाश गोल्ड मेडल, अनिकेत सिल्वर मेडल, सार्थक ब्रांज मेडल 27 किलो ग्राम में ओम गुप्ता गोल्ड मेडल, शिवाय सिल्वर मेडल, आर्यन ब्राज़ मेडल जीते 32 किलो ग्राम में सुमित गोल्ड मेडल, शौर्य सिल्वर मेडल, दीपक ब्राज मेडल 35 किलो ग्राम में रवि सिंह गोल्ड मेडल अनिकेत सिल्वर मेडल आर्यन मौर्य ब्रॉज मेडल वहीं 38 किलो ग्राम में शौर्य गोल्ड मेडल 50 किलो ग्राम भार वर्ग में नितिन गोल्ड मेडल, आलोक सिल्वर मेडल, शिवेन्द्र सिंह ब्रॉज मेडल 60किलो ग्राम भार वर्ग में डी अभय गोल्ड मेडल, लकी सिल्वर मेडल, अमित ने ब्रॉज मेडल हासिल किया।
इस अवसर पर रायबरेली जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अताउर रहमान,संतलाल,अमजद खान, मोo अनवर महताब आलम,मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।