जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आलम तो ये है देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। वही राज्य उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन लगाने को लेकर चर्चा देखने को मिल रही है।
इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से एक बयान सामने आ रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि ”राज्य में पूर्ण तालाबंदी लागू करने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा।
ये भी पढ़े:IPL 2021 Point Table: जानें अंकतालिका में कौन किस पायदान पर
ये भी पढ़े: बेकाबू कोरोना पर भड़के भदौरिया, योगी सरकार को दिखाया आईना
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 28,287 नए कोविड मामले सामने आए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,08,000 है. अब तक 6,61,311 लोग रिकवर हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ”कल प्रदेश में 2,00,751 सैंपल्स की जांच की गई. जिसमें से लगभग 1 लाख सैंपल्स RT-PCR के हैं। अब तक प्रदेश में 3,84,00,000 से ज्यादा सैंपल्स की जांच हो चुकी है।
ये भी पढ़े:कोरोना ड्यूटी के दौरान मरने वाले हेल्थ वर्कर्स को अब नहीं मिलेगा 50 लाख का बीमा कवर
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : हर तरह मौत है, हर तरफ तबाही है
वहीं कोरोना रिकवरी रेट के साथ- साथ सूत्रों के हवाले से एक और राहत भरी खबर है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि यूपी में फिलहाल लॉक डाउन नही लगेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.5 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। जरूरी बात ये है कि 1.4 करोड़ से 1.5 करोड़ मामले पहुंचने में केवल 4 दिन का वक्त लगा है।
ऐसा में पूरा देश डरा हुआ है। इसके साथ किसी को पता नहीं है कि कोरोना की दूसरी लहर पर कब काबू किया जा सकेगा। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर से 2 लाख 73 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके है जबकि इस दौरान 1619 लोगों की जिंदगी ख़त्म हो चुकी है।