जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ शाहरुख खान और ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान अब एक दूसरे के अच्छे दोस्त कहे जाते हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था।
इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों अपनी लड़ाई की असली वजह बताते दिख रहे हैं।
ज्यादा खुश कौन है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक अवॉर्ड शो का है, जहां शाहरुख और सलमान एक साथ स्टेज पर काफी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं।
वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, ‘किसी को ये नहीं मालूम कि सलमान खान और मेरा झगड़ा क्यों हुआ। हमारा झगड़ा एक बहुत ही छोटी सी बात पर हुआ, कि हम दोनों में से अधिक खुश कौन है?’
वीडियो में शाहरुख आगे बताते हैं कि वो सलमान को शादी करने के लिए समझा रहे थे। शाहरुख कहते हैं, ‘मैंने उसको कहा कि मैं घर जाता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है, बीवी होती है तो मुझे बहुत खुशी होती है। तो सलमान कहता है- मैं जब घर जाता हूं, मेरी बीवी नहीं है, इसलिए मुझे उससे और ज्यादा खुशी होती है।’
View this post on Instagram
मेरे गोद में ढेर सारी लाडलियां बैठती हैं
शाहरुख खान आगे कहते हैं, ‘मैंने कहा कि घर जाता हूं तो मेरे लाडली मेरे गोद में बैठती है, तो मुझे खुशी होती है। उसने बोला- मैं घर जाता हूं, मेरे गोद में ढेर सारी लाडलियां बैठती हैं, मुझे और भी ज्यादा खुशी होती है। तो इसी बात पे हमारा झगड़ा सा हो गया।’ वहीं वीडियो में आगे भी सलमान और शाहरुख खूब मस्ती करते दिखते हैं।
1991 में हुई थी शाहरुख- गौरी की शादी
बता दें कि शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर 1991 में गौरी से शादी की थी। शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे- आर्यन, सुहाना और अबराम हैं। वहीं सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है, हालांकि उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। गौरतलब है कि फैन्स सलमान खान को मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहते हैं।