जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। हेमंत सोरेन गिरफ्तार हो चुके हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि अगला नंबर किसका है क्योंकि इस वक्त विपक्ष के कई नेता ईडी, सीबीआई के निशाने पर है और कब कौन गिरफ्तार हो जाये ये किसी को पता नहीं है।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री को कथित शराब घोटाला मामले में पांचवां समन भेजा था और शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन एक बार फिर केजरीवाल ने आने से मना कर दिया है और उन्होंने सीधे शब्दों में जवाब देते हुए इस समन को गैरकानूनी करार दिया है।
इतना ही नहीं केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है और गंभीर आरोप भी लगाए हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान आया है जिसमें वो ईडी का समन गैर कानूनी बता रहे हैं। कानूनी रूप से सही समन की तामील की जाएगी। उसने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मकसद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करना है और गिरफ्तार करके दिल्ली की सरकार गिराना चाहते हैं।
इसे हम बिल्कुल होने नहीं देंगे। बता दें कि केजरीवाल ने अब तक चार बार आने से मना कर दिया है। ईडी ने पूछताछ के लिए 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा, लेकिन केजरीवाल ने हर बार नहीं आने बात कही और एक बार फिर पेश नहीं हुए है। केजरीवाल ने दावा किया है कि 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें गिरफ्तार करना बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की साजिश है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि BJP के खिलाफ प्रदर्शन के लिए आने से लोगों को रोका जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किए। अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा है।
हालांकि अभी तक इस पर बीजेपी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन केजरीवाल की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि ईडी उनको छोडऩे के मुड में नजर नहीं आ रही है। अब देखना होगा कि केजरीवाल इससे बचने के लिए अगला कदम क्या उठाते हैं।