जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद में रविवार को भी साढ़े तीन घंटे तक वीडियोग्राफी सर्वे का काम चला. इस दौरान दोनों पक्ष के वकील भी मौजूद रहे और वादी-प्रतिवादी भी. प्रशासन ने सर्वे के दूसरे दिन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. शनिवार और रविवार को हुए सर्वे के बाद यह फैसला किया गया कि सर्वे का काम सोमवार को भी जारी रहेगा. इस सर्वे की रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश की जायेगी.
जानकारी मिली है कि रविवार को जो तहखाना खोला गया उसमें मलबा भरा हुआ मिला. वीडियोग्राफी सर्वे टीम ने रविवार को मस्जिद के गुम्बद की नीचे और ऊपर से वीडियोग्राफी की. शनिवार को सर्वे टीम ने मस्जिद के तहखानों में रौशनी के अभाव की बात कही थी. इस वजह से रविवार को सूचना विभाग ने रोशनी के संसाधन मुहैया कराये.
बताया जाता है कि सर्वे टीम को रविवार को भी वीडियोग्राफी में नक्काशीदार धार्मिक आकृतियाँ देखने को मिलीं. वीडियोग्राफी टीम ने बहुत सावधानी के साथ इनका फिल्मांकन किया. सर्वे टीम के मुताबिक़ सोमवार को भी सर्वे का काम जारी रहेगा. सोमवार को काम खत्म होने के बाद अगर यह महसूस किया गया कि काम खत्म हो गया है तो रिपोर्ट 17 मई को ही अदालत में दे दी जायेगी वर्ना अदालत से और समय की मांग की जायेगी.
यह भी पढ़ें : जानिये : ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वे में क्या मिला
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद बनाम श्रृंगार गौरी केस में आया नया मोड़, जानिये क्या होगा सोमवार को
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बनारस कोर्ट के फैसले पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा