Monday - 28 October 2024 - 1:06 PM

तालिबान को लेकर अमेरिकी जनरल ने क्या चेतावनी दी?

जुबिली न्यूज डेस्क

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए एक पखवारे से अधिक समय हो चुका है, बावजूद इसके अब तक वहां स्थिति सामान्य नहीं हुई है। अमेरिकी सेना भी अफगानिस्तान छोड़कर जा चुकी है।

अब भी दुनिया के देश अफगानिस्तान पर नजर बनाए हुए हैं। तालिबान के कब्जे के बाद से अमेरिकी जनरल मार्क मिली ने अफगानिस्तान में गृह युद्ध की आशंका जताई है।

शनिवार को जर्मनी के रैमस्टेन में फॉक्स न्यूज की जेनिफर ग्रिफनि के साथ एक विशेष टीवी इंटरव्यू के दौरान जनरल मार्क मिली से अफगानिस्तान में मौजूदा परिस्थितियों को लेकर और अमेरिका की नीति को लेकर कई तरह के सवाल किए गए।

यह भी पढ़े : महापंचायत में किसानों का उमड़ा जनसैलाब

यह भी पढ़े : केरल में नई मुसीबत, निपाह वायरस से 12 साल के बच्चे की मौत से हड़कंप

इस इंटरव्यू के दौरान जनरल मिली से पूछा गया कि क्या अफगानिस्तान से अमेेरिका की पूरी तरह वापसी के बाद अमेरिका सुरक्षित है?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बता पाना अभी जल्दबाजी होगी। एक अन्य सवाल के जवाब में मिली ने अफगानिस्तान में गृह युद्ध के लिए परिस्थितियां बनने की आशंका जाहिर की।

मिली ने कहा, ” जहां तक मेरा सैन्य अनुमान है, अफगानिस्तान में गृह युद्ध की परिस्थितियां बन सकती हैं। मुझे नहीं पता कि तालिबान सत्ता को मजबूत करने और शासन स्थापित करने में कितने सक्षम हैं या नहीं हैं।”

यह भी पढ़े : ओवल टेस्ट में भारत की जबरदस्त वापसी

यह भी पढ़े :  वैक्सीनेशन के दौर में बूस्टर डोज़ को लेकर दुनिया में हलचल बढ़ी

अमेरिकी जनरल ने चरमपंथी संगठनों के बढऩे और पुनर्गठन को लेकर भी चिंता जाहिर की।

उन्होंने कहा कि चरमपंथी संगठन अफगानिस्तान की अव्यवस्था और अस्थिरता का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े : …तो क्या लखनऊ करेगा जूनियर WORLD CUP की फिर मेजबानी

यह भी पढ़े :Paralympics : बैडमिंटन में GOLD जीतकर प्रमोद ने रचा इतिहास, मनोज को भी मिला कांस्य

मिली ने कहा की मुझे आशंका है कि अफगानिस्तान में जिस तरह की परिस्थितियां हैं, उससे कम से कम एक व्यापक गृह युद्ध होने की पूरी गुंजाइश है। इसके साथ ही ऐसी परिस्थितियों से भी इनकार नहीं किया जा सकता है, जो वास्तव में अल-कायदा के पुनर्गठन या फिर आईएसआईएस या दूसरे असंख्य चरमपंथी संगठनों के विकास को बढ़ावा देंगी।

अमेरिकी जनरल मिली ने कहा, “आप कुछ महीनों या सालों के भीतर उस सामान्य क्षेत्र से चरमपंथ के पुनरुत्थान को होते हुए देख सकते हैं।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com