Tuesday - 29 October 2024 - 11:30 AM

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दुनिया को चेताया, कहा-रूस कर सकता है…

जुबिली न्यूज डेस्क

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दुनिया को चेतावनी दी है। जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा दुनिया को इसके लिए तैयार रहना चाहिए कि रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला करेगा।

अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन को दिए इंटरव्यू में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि सीआईए के डायरेक्टर ने हाल में जो टिप्पणी की थी उससे वो चिंतित हैं।

दरअसल गुरुवार को सीआईए के डायरेक्टर ने कहा था कि रूस अपने हमले के दौरान सामरिक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी तलाश रही है वो ऊर्जावान चेहरे जो 2024 के मिशन को अभेद्य बना सकें

यह भी पढ़ें : गुजरात में विरोध के चलते ये चार बड़े फैसले सरकार ने लिए वापस

यह भी पढ़ें : पंजाब में इस महीने से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, “सिर्फ मैं नहीं बल्कि पूरी दुनिया, सभी देशों की चिंता है कि यह वास्तविक जानकारी नहीं हो सकती है लेकिन यह सच हो सकता है।”

उन्होंने कहा, “हमें डरने के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि तैयार रहना चाहिए, लेकिन यह यूक्रेन के लिए सवाल नहीं है, मुझे लगता है कि पूरी दुनिया के लिए है।”

बीते महीने क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा था कि रूस परमाणु हथियारों का सहारा तभी लेगा जब उसके अस्तित्व को खतरा होगा।

जेलेंस्की से रूस के युद्धपोत मोस्कवो के डूबने पर भी सवाल पूछा गया लेकिन इस बात को लेकर संदेह है कि वो दो यूक्रेनी मिसाइलों के हमले में डूबा है।

इस पर उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि यह अस्तित्व में नहीं रहता। हमारे खिलाफ यह मजबूत हथियार है, यह डूब रहा है तो यह हमारे लिए दुखद घटना नहीं है।”

“रूस के पास हमारे देश के खिलाफ हमले के लिए कम हथियार होंगे तो हमारे लिए बेहतर है।”

यह भी पढ़ें : ‘बुलडोजर न्याय’ पर बोले गहलोत, कहा- बिना जांच PM को भी किसी का घर गिराने…

यह भी पढ़ें : NDA के साथी मांझी ने भगवान राम के बारे में कही ये बड़ी बात 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com