जुबिली स्पेशल डेस्क
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखी है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने एनडीए के बाकी नेताओं के साथ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इस बीच संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। इस मौके पर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को सख्त शब्दों में कहा है कि बार-बार परिसर में प्रदर्शन ना करें नहीं तो कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।वही राज्य सभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
बता दे कि विपक्ष इस वक्त सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। विपक्ष बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए संसद में विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। इस बीच बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी का नाम लेकर बड़ा आरोप लगा डाला है।
उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिर गया जिसके बाद वे नीचे गिर पड़े और उनके सिर में चोट लग गई।
इतना ही नहीं मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ है बल्कि कांग्रेस ने दावा किया है कि बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान का विरोध कर रहे मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ बीजेपी के सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर धक्कामुक्की की है। हालांकि दोनों दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
अब इस पूरे मामले पर राहुल गांधी ने सफाई दी है और कहा कि हम लोग मकर द्वार से संसद के अंदर जा रहे थे. वहां बीजेपी के लोग खड़े थे और अंदर जाने से रोक रहे थे। मौके पर धक्का मुक्की होने लगी और लोग गिर गए। ये लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।