जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में खौफ देखा जा रहा है। ओमिक्रॉन भी कई देशों में तेजी से पाव पसार रहा है।अब तो ये आशंका मंडराने लगी है कि क्या अब कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है।
दरअसल कोरोना की तीसरी लहर का खतरा इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी भारत में तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर भारत में एक या दो मरीज इस नए वेरिएंट ओमीक्रोन की चपेट में थे लेकिन अब इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।
जानकारी के मुताबिक अब 161 लोग नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में आ गए है। ऐसे में भारत अब पहले ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में बताया कि सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए कौन कौन से कदम उठा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में बताया कि कोरोना की आने वाली लहर से निपटने के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा, देश में स्वास्थ्य कर्मियों ने एक दिन में 2.5 करोड़ वैक्सीन डोज लगाकर इतिहास रचा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि सरकार पूरे तरह से तैयार है और ऑक्सीजन का बफर स्टॉक बनाया गया है। इसके आलावा राज्यों में 48 हजार वेंटिलेटर्स इंस्टॉल क्र लिया गया ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
इतना ही नहीं राज्यों को विशेष पैकेज की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा की हेल्थ वर्कर्स के प्रयास से 88 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। वहीं, 58 प्रतिशत वयस्क आबादी को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। बता दें कि ब्रिटेन में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
फिलहाल भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पांव पसारने से खतरा और बढ़ गया है। दक्षिण अफ्रीका और कई अफ्रीकी देशों में मिले कोरोना के नये वेरिएंट की वजह से कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका देशों की यात्रा पर प्रतिबंध भी लगा दिया है।
किस राज्य में कितने केस?
- महाराष्ट्र 54
- दिल्ली 32
- तेलंगाना 20
- राजस्थान 17
- गुजरात 13
- केरल 11
- कर्नाटक 8
- उत्तर प्रदेश 2
- तमिलनाडु 1
- आंध्र 1
- प बंगाल 1
- चंडीगढ़ 1