जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष केजरीवाल की दोस्ती की चर्चा खूब सोशल मीडिया पर हो रही है।
दरअसल अखिलेश यादव ने केजरीवाल मॉडल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की तरफ से आयोजित महिला अदालत कार्यक्रम में केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि इस मॉडल को कई राज्यों ने अपनाया है। अखिलेश ने खुले तौर पर ऐलान किया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी रहेगी।
कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने गृहमंत्री अमित शाह और गृह मंत्रालय पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो हम कैसे मान लें कि देश उनके हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने मणिपुर हिंसा और गृह मंत्रालय की निष्क्रियता पर जोरदार तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि गृह विभाग सिर्फ नाम का है, दिल्ली से लेकर मणिपुर तक हालात खराब हैं।
अखिलेश यादव और केजरीवाल की नजदीकियों को लेेकर तमाम तरह की चर्चा ऐसे वक्त में हो रही है जब सपा और कांग्रेस के बीच में कई मुद्दों पर टकराव देखने को मिल रहा है।
हरियाणा से लेकर महाराष्ट विधान सभा चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच क्या कोई समझौता करवाते हैं या नहीं।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच संबंधों में हाल के दिनों में तनाव देखा गया है। विशेषकर उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे और राजनीतिक रणनीतियों को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं।खिलेश यादव ने कांग्रेस से दूरी बनाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ नजदीकी बढ़ाई है। यह कदम आगामी चुनावों में नई राजनीतिक रणनीतियों और गठबंधनों की संभावनाओं की ओर संकेत करता है।