जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। पहले दौर का मतदान कल होने वाला है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने पूरी तरह कमर कस ली है और वोट की खातिर लगातार जनता के बीच जा रहे हैं।
राहुल गांधी से लेकर मोदी लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को टारगेट कर रही है और जमकर जुबानी जंग देखने को मिल रही है। उधर पटना में भी राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है। आरजेडी और बीजपी के बीच जुब़ानी जंग तेज हो गई है।
बीजेपी लालू राज को गुंडा राज बता रही है तो दूसरी तरफ बिहार की सारण लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विदेशी करार दिया है।
बता दें कि लालू यादव ने इस बार अपनी दोनों बेटियों को टिकट दिया है। विदेशी कहे जाने पर रोहिणी आचार्य का जवाब सामने आया है। उन्होंने कहा कि वो बिहारी हैं और बिहारी बहू हैं। अब वो छपरा की बेटी भी हैं।
छपरा शहर में आरजेडी जिला कार्यालय पर आयोजित महागठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में रोहिणी आचार्य ने कहा कि लोगों को शर्म नहीं आती है जो मुझे विदेशी कहते हैं। मैं पहले बिहारी हूं, बिहारी बहू हूं और अब छपरा की बेटी हूं।यहां के लोग मेरे भाई बहन और माता पिता हैं।आरजेडी प्रत्याशी ने कहा कि मैंने अपनी किडनी देकर एक बेटी का फर्ज भी निभाया है। मैं अपना सर्वस्व न्यौछावर करने आप लोगों के बीच आई हूं। मैं आप लोगों की ताकत बनने आई हूं। आप लोग अपनी इस बेटी पर भरोसा कीजिए। ये बेटी उदाहरण होगी।
सारण उदाहरण होगा. आप लोगों को गर्व होगा कि बेटी सांसद हो तो रोहिणी आचार्य जैसी। मैं महिलाओं को स्मार्ट बनाना चाहती हूं। जब महिला स्मार्ट होगी तो गांव स्मार्ट होगा, गांव स्मार्ट होगा तो शहर भी स्मार्ट होगा। रोहिणी आज पहली बार किसी सार्वजनिक मंच से अपना भाषण दे रही थी। इससे पहले तेजस्वी यादव ने बीजेपी के द्वारा आरजेडी को गुंडो पार्टी करार दिया था। इसके बाद तेजस्वी यादव ने उनको जवाब देते हुए कहा था कि ये हार की बौखलाहट बोल रही है।