जुबिली न्यूज डेस्क
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यूक्रेन से लौटे भारत के मेडिकल छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित है। इसी को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है।
बुधवार को सीएम राव ने मोदी मोदी को पत्र लिखकर उनसे अपील की है कि देश के मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि इन छात्रों को वहां जगह मिल सके।
यह भी पढ़ें : 25 कांग्रेस विधायकों ने बढ़ायी उद्धव सरकार की मुश्किलें!
यह भी पढ़ें : एक और पार्टी ने छोड़ा साथ, अब क्या करेंगे इमरान खान
यह भी पढ़ें : दिल्ली : सीवर में फंसे 4 लोगों ने तोड़ा दम
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर पत्रकार राना अय्यूब को विदेश जाने से रोका गया
केसीआर ने अपने पत्र में लिखा है- यूक्रेन के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को यूक्रेन में छिड़ी लड़ाई के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा है। इसके कारण इन छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।
KCR urges PM Modi to accommodate Ukraine-returned medical students in Indian colleges
Read @ANI Story | https://t.co/SAjpc7qOaS#Ukraine #Medical #Students pic.twitter.com/u18mM9oCWx
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2022
उन्होंने आगे लिखा है- इन छात्रों ने यूक्रेन के कॉलेजों में अच्छा खासा समय व्यतीत किया है और पैसा भी बहुत खर्च किया है। यूक्रेन में हाल-फिलहाल जिस तरह के हालात हैं उससे तो यही लगता है कि यूक्रेन में इनकी पढ़ाई अधूरी ही रहेगी।
केसीआर ने लिखा है- करीब 20 हजार छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा है और इनमें से अधिक मध्यम वर्ग परिवार से हैं। इनके परिवार ने अपनी जमा-पूंजी इनकी पढ़ाई में लगाई है। यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों में से करीब 700 तेलंगाना के हैं।
यह भी पढ़ें : बनारस के घाट पर सिंगर सुखविंदर ने ऐसा क्या कर दिया है कि जिसपर मचा है बवाल
यह भी पढ़ें : UP में वक्त से पहले आई गर्मी, अचानक बढ़ रहा तापमान
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : राजस्थान की सनराइजर्स पर रॉयल जीत
सीएम केसीआर ने पीएम मोदी से अपील की है कि इन छात्रों की स्थिति को देखते हुए इन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करने और जल्द से जल्द फैसला करने की अपील की है।