न्यूज डेस्क
दिल्ली में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। वहीं बीजेपी ने 15 दिन पहले दिल्ली चुनावों के घोषणापत्र के लिए आम जनता से सुझाव मांगा था। ऐसी चर्चा है कि चुनावी घोषणा पत्र संबंधी 11.65 लाख सुझाव मिले हैं। नन सुझावों में नागरिकता संसोधन कानून और शाहीन बाग में बंद ट्रैफिक व्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने 15 दिन पहले लोगों से सुझाव मांगने के लिए एक कार्यक्रम लॉन्च किया था। इसमें दिल्ली की जनता का सुझाव मांगा गया था। बीजेपी को इस कार्यक्रम के तहत चुनावी घोषणा पत्र संबंधी 11.65 लाख सुझाव मिले हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि अधिकतर सुझाव विभिन्न इलाकों में जलभराव की समस्या, खुले हुए पॉट होल्स, खराब सड़कें, गंदे पानी की सप्लाई, प्रदूषण और बेरोजगारी को लेकर हैं।
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बताया कि जल्द ही लोगों को सुझावों को पार्टी के घोषणापत्र में शामिल कर लिया जाएगा। भाजपा का घोषणापत्र एक दो दिन में जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस को लेकर हाजी मस्तान के बेटे ने क्या दावा किया
यह भी पढ़ें : NPR को लेकर हो रही बैठक में नहीं शामिल होगी ममता
तिवारी ने कहा कि उक्त सुझावों के अलावा लोगों ने मांग की है कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं, उनसे भी सख्ती से निपटा जाए। इसके अलावा लोगों ने शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शनों से इलाके में लगी जाम की समस्या से निजात दिलाने की भी मांग की है।
गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी को लेकर पिछले एक माह से शाहीनबाग में आंदोलन चल रहा है। इसके चलते दिल्ली के मथुरा रोड से लेकर कालिंदी कुंज के बीच की रोड जाम है, जिससे अक्षरधाम या डीएनडी फ्लाइओवर पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
इन सब के अलावा सुझाव में बीजेपी को अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों के खाली पदों को भरने, कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को रेगुलर करने, स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस इश्यू करने, आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम संबंधी सुझाव मिले हैं। महिला सुरक्षा, बेघरों को घर आदि मुद्दे भी भाजपा के फीडबैंक कैंपेन में प्रमुखता से सामने आए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में भाजपा की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है। अभी इसे लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है। दिल्ली में आप और भाजपा के बीच चुनावी टक्कर होनी है। बीजेपी को आप से खूब चुनौती मिल रही है। यही वजह है कि पार्टी हर कदम से पहले खूब विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें : संजय राउत ने पीएम मोदी, शाह और राहुल को क्या सलाह दी
यह भी पढ़ें : कौन है करीम लाला, इंदिरा गांधी से क्या है कनेक्शन?