Tuesday - 29 October 2024 - 12:41 AM

योगी के तारीफ में मोदी ने ट्वीट कर क्या संदेश देने की कोशिश की है?

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले एक पखवारे से यूपी का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। वैसे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर भाजपा के नेताओं का कहना है कि सबकुछ ठीक है लेकिन गाहे-बगाहे ऐसा कुछ हो जाता है कि फिर कयास लगने लगता है कि भाजपा के यूपी और सेंट्रल लीडरशिप के बीच ‘ऑल इज वेल’ नहीं है।

आज फिर यूपी के सियासत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट के बाद सुगबुगाहट शुरु हो गई। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफ में आज ट्वीट किया है।

मोदी ने योगी सरकार की वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन सेवा की तारीफ की है। इस संबंध में एक खबर को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे अच्छा प्रयास करार दिया है।

यह भी पढ़ें : महंगाई के नये शिखर पर पहुंचा पेट्रोल-डीजल 

यह भी पढ़ें : ज्यादा ब्याज का लालच देकर ठग लिए 290 करोड़ रुपये 

भले ही मोदी का यह ट्वीट एक स्कीम को लेकर है, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करने को लेकर यह कयास लग रहे हैं कि शायद उन्होंने एक संदेश देने की कोशिश की है।

ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने यह संदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोधियों और अटकलबाजों को देने की कोशिश की है।

पीएम मोदी के ट्वीट को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने यह संकेत देने का प्रयास किया है कि यूपी और सेंट्रल लीडरशिप के बीच ‘ऑल इज वेल’ है।

दरअसल योगी सरकार की ओर से राज्य के बुजुर्गों की मदद के लिए 17 मई को एक हेल्पलाइन लॉन्च की गई है। समाज कल्याण विभाग की ओर से नेशनल एक्शन प्लान फॉर सीनियर सिटीजंस के तहत प्रदेश में बुजुर्गों की सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट पर लगे आरोप पर क्या बोले चंपत राय ?

यह भी पढ़ें :  लोजपा : भतीजे को ‘मझधार’ में छोड़ने पर चाचा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पार्टी तोड़ी…

इस हेल्पलाइन के जरिए वृद्धजन अपने दु:ख और तकलीफों के साथ किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। तब से अब तक बड़ी संख्या में बुजुर्ग हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : बंगाल में क्या ये BJP नेता भी लौटेंगे ‘ममता की छांव’ में

यह भी पढ़ें : अलग-थलग पड़े चिराग पासवान, चाचा ने संभाली पार्टी की कमान

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार   

इसी स्कीम को लेकर मीडिया ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह स्कीम काफी पसंद की जा रही है, जिसे अब पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए यूपी सरकार की तारीफ की है।

बतातें चले कि सीएम योगी को लेकर जून की शुरुआत से ही कयासों का दौर जारी है। पहले लखनऊ में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष का दौरा और फिर सीएम योगी का दिल्ली आकर ताबड़तोड़ मीटिंग्स में शामिल होना। इन सबके चलते नई-नई अटकलें लगातार लगती रहीं।

प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री योगी की मुलाकातों को लेकर यह कयास भी लगाए गए कि केंद्रीय नेतृत्व शायद उनसे किसी बात को लेकर नाराज है।

इसके अलावा राज्य के नेताओं में भी उनके खिलाफ असंतोष जैसी बातें कही गईं। लेकिन अब खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफ कर ऐसे कयासों पर विराम लगाने की कोशिश की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com