Wednesday - 30 October 2024 - 1:58 PM

जनता से ये कैसा मौका मांग बैठी मायावती

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बिहार की जनता से अपील की है कि विधानसभा चुनाव में जनता दल यू और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन को बार- बार आजमाने के बजाय उनकी पार्टी को मौका दे।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बिहार विधानसभा आमचुनाव के अन्तर्गत दूसरे चरण में 94 सीटों पर प्रचार की प्रक्रिया आज समाप्त होने के साथ ही तीन नवम्बर को मतदान पर समग्र ध्यान केन्द्रित है। मतदाताओं से अपील है कि उन्होंने जद-यू व राजद गठबंधन की सरकारों को बहुत आजमाया है। अब हमारे नए गठबंधन को एक मौका जरूर दें।

ये भी पढ़े: प्याज के बाद आलू पर कैसे आया संकट, क्यों बढ़ें दाम

ये भी पढ़े: गलती से नीबू का बीज निगल लिया है तो न हो परेशान, जानें इन्हें खाने से क्या होता है?

ये भी पढ़े: बेटे की मौत के बाद यह अनोखी मुहीम छेड़ने वाले हैं सांसद कौशल किशोर

ये भी पढ़े: बिकरू हत्याकांड को पुलिस के पाठ्यक्रम में क्यों किया जा रहा है शामिल ?

कुशल प्रशासक की छवि वाली मायावती ने बिहार में चुनाव के लिये असउद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन किया है। दलित और पिछड़े वर्ग की हिमायती बसपा का एआईएमआईएम के साथ गठबंधन मुस्लिम दलित गठजोड़ का परिचायक बन सकता है।

बसपा सुप्रीमो ने इससे पहले एक अन्य ट्वीट में यूपी और मध्यप्रदेश में तीन नवम्बर को होने वाले मतदान में बसपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है।

उन्होने कहा उत्तर प्रदेश की सात व मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव हेतु प्रचार की आज समाप्ति के साथ ही आगामी 3 नवम्बर के मतदान पर सभी का ध्यान केन्द्रित है। मतदाताओं से अपील है कि वे बीएसपी के उम्मीदवारों को सफल बनाकर यहाँ विरोधियों को सही राजनीतिक संदेश दें तो बेहतर।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बसपा को अगर किसी भी सीट पर जीत हासिल होती है तो इसका मनोवैज्ञानिक असर 2022 के विधानसभा चुनाव में पड़ना तय है। 2017 के चुनाव में इन सात सीटों में से छह में भाजपा और एक में सपा ने कब्जा किया था।

ये भी पढ़े: सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें क्या है ‘वन नेशन, वन गोल्ड’

ये भी पढ़े: ‘बीजेपी के लिए महंगाई पहले डायन थी, अब भौजाई बन गई है’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com