न्यूज़ डेस्क।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ‘तेज सेना’ नाम के एक नए ऑनलाइन प्लेटफार्म को लांच करने की घोषणा की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये यह जानकारी साझा की है।
उन्होंने ट्वीट किया, “बदलाव के लिए तेज सेना से जुड़िए, जो एक बदलाव लाने वालों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है” इस ट्वीट में तेजप्रताप यादव ने तेज सेना के लॉन्च की तारीख 28 जून बताई है।
Join Tej Sena for change, an online platform for change makers. Launching on 28th June. pic.twitter.com/Y2ERUnkMsq
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 26, 2019
बता दें कि आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले मार्च में लालू-राबड़ी मोर्चा लॉन्च किया था। अब उन्होंने एक बार फिर से ‘तेज सेना’ लांच करने का ऐलान करके राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है।
यह भी पढ़ें : मुलायम की बहू को क्यों आया माया पर गुस्सा
दरअसल पिता लालू यादव के जेल में होने की वजह से तेजस्वी यादव पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में पार्टी के भीतर तेज प्रताप की हैसियत कम हो गई है और उनके फैसलों को महत्व नहीं दिया जा रहा। इस कारण तेजप्रताप लम्बे समय से नाराज चल रहे हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि भाई तेजस्वी के साथ भी तेजप्रताप के संबध अच्छे नहीं हैं।
हालांकि तेजप्रताप ने खुद इस बात को कहीं नहीं स्वीकार किया, बल्कि वह आम चुनाव के बाद अपने भाई के समर्थन में सामने आए थे, जब RJD समूचे सूबे में 19सीटों पर लड़कर एक भी सीट नहीं जीत पाई।
यह भी पढ़ें : अब WhatsApp से नहीं मोदी सरकार के इस एप से कनेक्ट होंगे सरकारी कर्मचारी !
बता दें कि लालू परिवार में दरारें उसी वक्त दिखनी शुरू हो गई थीं, जब तेजप्रताप ने ऐश्वर्या राय से शादी करने के सिर्फ छह महीने बाद ही तलाक की अर्ज़ी दाखिल की थी, और घर छोड़कर चले गए थे। अपनी पार्टी लॉन्च करने के बाद आम चुनाव के दौरान तेजप्रताप ने RJD और अपने ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ प्रचार किया था।
तेजप्रताप ने अपने ससुर के खिलाफ चुनाव लड़ने की चेतावनी भी दी ती, लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा नहीं किया। लेकिन अब ‘तेज सेना’ के लांच को लेकर एकबार फिर से लालू परिवार में सब सामान्य ना होने की चर्चा शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें : तो क्या सच में भारत में है हिंसा और भय का माहौल !
लालू यादव के करीबी रहे एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि, ‘तेज सेना’ के लांच के विषय में उन्हें अधिक जानकरी नहीं है। लेकिन परिवार में सब ठीक है और तेजप्रताप बिहार में सत्ता पक्ष के खिलाफ आम जनता की लड़ाई लड़ने के लिए तेज सेना को लांच कर रहे हैं।