जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधानसभा से विधायक तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को आरजेडी के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मुलाकात की है।
इस मुलाकात के क्या है मायने इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। इसके साथ ही पहली बार हुआ है कि जब आरजेडी के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मुलाकात की।
हालांकि मुलाकात के बाद तेज प्रताप ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी। इस अवसर पर आरजेडी के कई और नेता और सिवान के विधायक भी साथ में थे। जानकारी के अनुसार ये मुलाकात शहाबुद्दीन के पैतृक आवास पर हुई है और लम्बी चली है।
यह भी पढ़़ें : मां गंगा से सत्ता तक, अस्पताल से श्मशान तक, मां गंगा ने किसे बुलाया?
इतना ही नहीं तेज प्रताप को ओसामा खुद बाहर तक छोडऩे भी आये। तेज प्रताप ने मीडिया से वो बाद में बातचीत करेंगे। तेज प्रताप और ओसामा की मुलाकात के बाद बिहार में राजनीति भी काफी घमासान देखने को मिल रहा है।
हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, ” शहाबुद्दीन साहब के साथ आरजेडी ने क्या किया, ये पूरी दुनिया ने देखा है. आज तेज प्रताप यादव उनसे मिलने पहुंचे, ऐसे में वो ये बताएं कि नेता प्रतिपक्ष वो हैं या तेजस्वी यादव हैं?
यह भी पढ़़ें : शासन के आदेश पर इंजे. रेमडेसिवीर की बिक्री में वसूली जा रही है MRP से अधिक कीमत
यह भी पढ़़ें : हेमंत विस्वसरमा की हठ के आगे झुकी BJP
क्या कारण है कि तेजस्वी शहाबुद्दीन साहब के परिवार से मिलने नहीं गए हैं? जनता जानना चाहती है कि वो किस कारण से मुंह छिपाए फिर रहे हैं? अब देखना होगा राष्ट्रीय जनता दल इसपर क्या प्रतिक्रिया देती है।
दानिश रिजवान ने पूछा, ” उन्होंने (तेजस्वी यादव) शहाबुद्दीन साहब के साथ कौन सा ऐसा पाप किया था कि आज वो मुंह छिपाते चल रहे हैं? इस घटना के बाद आरजेडी की सच्चाई पूरी दुनिया जान गई है कि मुसीबत के वक्त पार्टी के नेता अपने ही नेताओं और उनके परिजनों का साथ नहीं देते हैं।अच्छे वक्त में प्लेट धोने को भी तैयार हो जाएगा. यही आरजेडी की हकीकत है। कुल मिलाकर ओसामा शहाब से तेज प्रताप की मुलाकात को लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़़ें : टीके पर तकरार : केंद्र और विपक्ष आमने- सामने
यह भी पढ़़ें : गंगा में मिले शवों पर यूपी-बिहार सरकार में छिड़ी जुबानी जंग