जुबिली न्यूज डेस्क
तुर्की में टॉयलेट जब जाम होने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक एक एयरपोर्ट का टॉयलेट बार-बार जाम हो जाता है।
और इस मामले में सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इसका आरोप भारतीयों पर लगाया गया हैं। वहीं यह मामला सामने आते ही लोग इसके कारणों के बारे में जानने की कोशिश करने लगे हैं।
फिलहाल यह भी जांच हो रही है कि क्या यह आरोप सही हैं।
दरअसल, यह पूरा मामला तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर बने टॉयलेट से जुड़ा है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि गुजरात में फर्जी पासपोर्ट रैकेट की जांच कर रही एक टीम को रिपोर्ट मिली है कि इस्तांबुल एयरपोर्ट पर टॉयलेट जाम होने की वजह भारतीय हैं।
यह भी पढ़ें : आईटी का रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप, कहा-11 साल में छिपाई 106 करोड़ की आय
यह भी पढ़ें : अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
यह भी पढ़ें : बॉल पर थूक लगाना बंद, वाइड को लेकर भी हुआ बदलाव, जानिए क्रिकेट के क्या हैं नए नियम
इसका कारण भी बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल इसका कारण यह है कि जिस टॉयलेट में लगातार जाम होने की खबर आई है उसमें लगातार फर्जी पासपोर्ट फेंके जा रहे हैं।
रिपोर्ट में जांच कर रही एक टीम के हवाले से बताया गया है कि गुजरात में फर्जी पासपोर्ट बनाकर लोगों को विदेश भेजने का अवैध धंधा कुछ लोग चला रहे हैं।
लोगों को कहा जाता है कि वो एयरपोर्ट पर लैंड करते ही पासपोर्ट को फाड़कर टॉयलेट में फ्लश कर दें ताकि उनका फर्जीवाड़ा पकड़ में ना आए। भारत से फर्जी पासपोर्ट के जरिए तुर्की जाने वालों की संख्या काफी अधिक है।
यह भी पढ़ें : ईवीएम को लेकर अखिलेश के आरोपों पर चुनाव आयोग ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : भारत में भी बढ़ेगी तेल की कीमत? जानिए पेट्रोलियम मंत्री ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए नाटो सदस्यता की मांग से पीछे हटा यूक्रेन
रिपोर्ट के अनुसार जब फर्जी पासपोर्ट वाले लोग वहां पहुंचते तो हैं तो वे सीधे टॉयलेट में फर्जी दस्तावेज को फाड़कर फ्लश कर देते हैं।
ऐसा करने के लिए उन्हें इसलिए बताया जाता है ताकि सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा बलों या इमिग्रेशन ऑफिसरों की पकड़ से बच जाएं।
बताया जाता है कि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के टॉयलेट भी इसी कारण से अक्सर जाम होते रहते हैं। फिलहाल गुजरात वाले मामले में एक टीम जांच कर रही है।