जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपनी पार्टी से नाराज बताई जा रही हैं। उनकी नाराजगी भी टिकट को लेकर है।
दरअसल रीता बहुगुणा अपने बेटे मयंक जोशी को लखनऊ कैंट से बीजेपी का टिकट दिलवाना चाहती है। इसके लिए वह सांसद पद से इस्तीफा भी देने को तैयार हैं।
भाजपा सांसद ने पार्टी के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरा बेटा मयंक जोशी पिछले 12 साल से भाजपा के लिए काम कर रहा है। अगर उसने अपने काम को लेकर टिकट मांगा है, तो यह उसका अधिकार भी है। वैसे टिकट देने का अंतिम फैसला पार्टी का है।
यह भी पढ़ें : UP Elections: चुनाव आयोग से सपा को इस मामले में दी राहत
यह भी पढ़ें : दो दिन की गिरावट के बाद फिर रफ़्तार पकड़ने लगा कोरोना
यह भी पढ़ें : गोवा में अमित पालेकर को CM पद का चेहरा बनाने के पीछे ‘AAP’ की क्या है रणनीति?
उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का नियम है कि एक परिवार से एक को ही टिकट, तो मैं सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा देने को तैयार हूं।
भाजपा सांसद जोशी ने कहा कि मैं वैसे भी ऐलान कर चुकी हूं कि 2024 में मैं चुनावी राजनीति में सक्रिय नहीं रहूंगी, सिर्फ पार्टी के लिए काम करुंगी।
हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी से किसी बात को लेकर नाराज नहीं हैं। बस पार्टी के सामने अपनी बात रखी है। टिकट देने या ना देने का फैसला पार्टी का होगा।
गौरतलब है कि रीता बहुगुणा भी लखनऊ कैंट से दो बार विधायक रह चुकी हैं और अब अपने बेटे के लिए इस सीट से टिकट मांग रही हैं।
वैसे भाजपा में रीता बहुगुणा ही नहीं ऐसे कई सांसद हैं जो अपने बेटे-बेटियों को टिकट दिलवाना चाहते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें : सपा प्रवक्ता ने कहा-सिर्फ अखिलेश की रगों में मुलायम का खून, दूसरा कोई बेटा…
यह भी पढ़ें : चुनावों की घोषणा होते ही चलने लगी दल-बदल की बयार
यह भी पढ़ें : …तो फिर अखिलेश यादव यहां से लड़ेंगे विधान सभा चुनाव
कुछ पहले ही योगी सरकार में मंत्री रहे ओवीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 14 जनवरी को कई बीजेपी विधायकों के साथ सपा का दामन थाम लिया था।
बता दें कि मौर्य के सपा में शामिल होने के बाद से अखिलेश यादव को उम्मीद है कि सूबे की कई सीटों पर उन्हें सियासी फायदा मिलेगा।