जुबिली न्यूज डेस्क
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को पणजी से भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो आम आदमी पार्टी ने उत्पल को चुनाव लडऩे का प्रस्ताव दिया है।
उत्पल को टिकट न दिए जाने पर भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उन्हें अन्य सीटों के प्रस्ताव दिए गए थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
देवेन्द्र फडणवीस ने गुरुवार को गोवा विधानसभा चुनाव में 34 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा, “पणजी में सिटिंग एमएलए को ही टिकट दिया गया है। उत्पल पर्रिकर या मनोहर पर्रिकर का परिवार हमारा परिवार है। उत्पल पर्रिकर को दो और विकल्प दिए गए थे उसमें से एक के बारे में उन्होंने मना कर दिया था और एक के बारे में चर्चा चल रही है।”
यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने दिया इस्तीफा
यह भी पढ़ें : यूपी : कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, 41 उम्मीदवारों में 16 महिलाओं को टिकट
यह भी पढ़ें : आजम ने सौंपी है 12 लोगों की लिस्ट, क्या अखिलेश देंगे टिकट ?
उन्होनें कहा, “हम सबको लगता है कि उन्हें मानना चाहिए। वैसे भी भाजपा में पर्रिकर परिवार को सम्मान दिया गया है।”
#WATCH | Sitting MLA from Panjim has been given the ticket, (not Utpal Parrikar- son of late former CM Manohar Parrikar). We offered him alternatives, he refused the first one. Talks on with him. We feel he should agree: Devendra Fandvais, BJP #GoaPolls pic.twitter.com/HhHuui36QJ
— ANI (@ANI) January 20, 2022
भाजपा की सूची में उत्पल का नाम शामिल नहीं है। कहा जा रहा है कि वो पणजी से ही टिकट चाहते थे क्योंकि उनके पिता मनोहर पर्रिकर इसी सीट से चुनाव लड़ते थे।
वहीं गोवा विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से उतर रही आम आदमी पार्टी ने उत्पल पर्रिकर को चुनाव लडऩे का प्रस्ताव दिया है।
Goans feel v sad that BJP has adopted use and throw policy even with Parrikar family. I have always respected Manohar Parrikar ji. Utpal ji is welcome to join and fight elections on AAP ticket. https://t.co/MBY8tMkPP7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके उत्पल पर्रिकर को आम आदमी पार्टी से चुनाव लडऩे का प्रस्ताव दिया है।
यह भी पढ़ें : …तो इस वजह से स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर हुए वरुण गांधी
यह भी पढ़ें : CM योगी के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर
वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने उत्पल को निर्दलीय लडऩे को कहा है और विपक्षी पार्टियों से निवेदन किया है कि वो अपने उम्मीदावर न उतारें।