जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में इस वक्त सियासी घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर नीतीश कुमार की पार्टी में उठापटनक है तो दूसरी ओर लालू कुनबे में लगातार हलचल देखने को मिल रही है।
नीतीश कुमार जब से बीजेपी से किनारा कर दोबारा लालू यादव के साथ आये तब से बिहार की सियासत में लगातार कयासों का दौर जारी है।
तेजस्वी यादव के समर्थक उनको सीएम देखना चाहते हैं जबकि नीतीश कुमार के चाहने वाले पीएम के तौर उनको देखना चाहते हैं लेकिन अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।दरअसल नीतीश ने कहा है कि हम तो खुद 73 साल के हो गए हैं। अब जाने वाले हैं।
सीएम नीतीश का ये बयान बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस पर आयोजित बिहार संग्रहालय बिनाले -2023 और टूगेदर वी आर्ट कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर आया।
नीतीश ने कहा कि आने वाली जेनरेशन के लिए इन सब चीजों को बचा कर रखना है। आप लोग तो नयका (नई) टेक्नॉलॉजी में हैं और पुरनका (पुरानी) चीज को थोड़े ही कोई देख रहा है। सब के सब लोग खाली टेक्नॉलॉजी के पीछे हैं। पुराना चीज देखा सब खराब है क्या? हमको तो डाउट है कि जो नई टेक्नोलॉजी आ गई है तो आप समझ लीजिए कि सब लोग उसी पर डिपेंड हो गए हैं। उसके बाद आप समझ लीजिए हम जो भी कर रहे हैं, इसका कोई मतलब नहीं है।
नीतीश ने मंच से कहा हम बराबर कहते हैं लिखिए, कागज अपने पास रखिए जरूर रखिए। लिखा हुआ ही सुरक्षित रहेगा. नहीं तो 100 साल भी नहीं लगेगा और सब खत्म हो जाएगा। क्योंकि उस समय तो सब एक ही बार में खत्म होगा। आप लोगों को याद नहीं है कि जब जब धरती खत्म हुई तकनीक नहीं, लिखा हुआ ही बचा रहा, अभी भी कह रहे हैं अब आप समझ लीजिए।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कल हर जगह यह देखने को मिल रहा है कि हिंदी के शब्दों को अंग्रेजी में लिखा जा रहा है, यह उचित नहीं है। हिंदी के साथ अंग्रेजी शब्दों का भी इस्तेमाल करें ताकि अधिक से अधिक लोग चीजों को समझ सकें।