जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने मेें लग गए है। बीजेपी लगातार अपनी संगठन को मजबूत कर रही है जबकि अन्य दल बीजेपी को रोकने के लिए अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं।
आलम तो यह है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे यहां पर राजनीतिक गतिविधियां तेज होती नजर आ रही है। अब लालू यादव ने सोमवार को नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर यहां का सियासी पारे को बढ़ा जरूर दिया है।
दोनों की मुलाकात को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया है और दोनों दिग्गजों की मुलाकात की तस्वीरें साझा की है। बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को संसद के सत्र में भी भाग लिया है। अखिलेश ने जो फोटो साझा की उमसें देखा जा सकता है कि दोनों नेता चाय पीते नजर आ रहे हैं और चर्चा भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर में पहुंचेगी पीक पर : रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : गुल पनाग ने पीएम मोदी का किया घेराव, कहा- हमारे पीएम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस…
लालू ने मुलाकात पर क्या कहा
उधर लालू यादव ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।
खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे स्कूल
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन और मास्क से कम किया जा सकता है तीसरी लहर का असर
उधर दोनों की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल और समाजावादी पार्टी एक साथ मिलकर चुनावी दंगल में ताल ठोंक सकते हैं।
सपा के साथ कई दल आ सकते हैं
जब से लालू यादव ज़मानत पर बाहर आए तब से वह लगातार सक्रिय है। हालांकि अभी तक वो बिहार नहीं लौटे और कोरोन की वजह से नई दिल्ली में ही अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर रुके हुए हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी की सियासत में क्या ब्राह्मणों के दिन बहुरेंगे ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?
अभी हाल में लालू ने शरद पवार से भी मुलाकात की थी। दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव अपनी सेहत की वजह से राजनीति में कम सक्रिय नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ऐसे ही नहीं कहा गया था सिंधु को भावी सायना
जानकारी मिल रही है कि सपा अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव में कई दलों के साथ गठबंधन कर सकती है। यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और एनसीपी का गठबंधन हुआ है। अब खबर है अन्य दल भी सपा के साथ आ सकते हैं।