सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। कहते हैं, क्रिकेट में कब क्या हो जाए, किसी को पता नहीं चलता… कब कौन स्टार बन जाए, यह भी किसी को नहीं पता… 22 गज की पिच पर किसका बल्ला कब ताबड़तोड़ रन बरसाने लगे, इसका अंदाजा भी किसी को नहीं होता।
लेकिन आईपीएल में यह सब कुछ होता है। कोई गुमनाम हो जाता है तो कोई अचानक स्टार बनकर सामने आता है। इतना ही नहीं, आईपीएल से टीम इंडिया में एंट्री का रास्ता भी खुलता है। हर सीजन में आईपीएल हमें कोई न कोई नया सितारा देता है — और अब आपको मिल गया है एक नया नाम: वैभव सूर्यवंशी। क्रिकेट के इस नये वैभव का हर कोई दिल खोलकर स्वागत कर रहा है।
गुजरात के खिलाफ जयपुर में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला। अब तक दो पारियों में उन्होंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया था, लेकिन गुजरात के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से यह साफ कर दिया कि वह भविष्य के युवराज सिंह बन सकते हैं। कभी उनके करिश्माई खेल में ब्रायन लारा की झलक दिखती है तो कभी युवी की।
जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाकर आधी जंग जीतने का दावा जरूर किया था। लेकिन जब राजस्थान बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि शुरुआती पांच ओवर में ही मैच का रुख पूरी तरह राजस्थान के पक्ष में हो जाएगा।

वैभव सूर्यवंशी ने पिछले दो मैचों की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर क्रिकेट के फलक पर अपनी एक अलग छाप छोड़ दी। इस दौरान उन्होंने चौकों और छक्कों की जोरदार बारिश कर दी और गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए।राशिद खान से लेकर ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाजों को भी उन्होंने दिन में तारे दिखा दिए। महज 35 गेंदों पर शतक जड़कर उन्होंने सबको हतप्रभ कर दिया। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा शतकवीर भी बन गए हैं।
ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…
ये भी पढ़े :1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत

https://twitter.com/ShubhamShuklaMP/status/1916903405391331558
उन्होंने यूसुफ पठान के उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल में 37 गेंदों पर शतक लगाया था। 14 साल के वैभव ने 6 छक्कों की मदद से सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। लेकिन वे यहीं नहीं रुके। इसके बाद महज 35 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 11 छक्के और 7 चौके निकले। भले ही उनकी उम्र को लेकर कुछ संदेह जताए जा सकते हैं, लेकिन उनकी काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता।
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
- वैभव सूर्यवंशी – 35 गेंद
- यूसुफ पठान – 37 गेंद