Friday - 18 April 2025 - 7:42 PM

बिहार क्रिकेट लीग के क्या जुड़े हैं पाक से तार, जांच की उठ रही है मांग

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना । बिहार में क्रिकेट को लेकर एक बार फिर नया विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल बीते कुछ सालों से बिहार क्रिकेट को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिशे की जा रही है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है।

आये दिन वहां पर एसोसिएशन को लेकर आपसी खींचातानी देखने को खूब मिलती रहती है। अभी हाल में बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था उसको लेकर काफी घमासान देखने को मिल रहा है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन इस टी20 लीग का आयोजन भारतीय बोर्ड की इजाजत के बिना किया था। इतना ही नहीं बोर्ड के रोकने के बावजूद उसे जारी रखा है। ऐसे में खिलाडिय़ों को प्रतिबंध लगने की बात कही जा रही थी।

अभी ये मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था नया मामला सामने आ रहा है जो काफी गम्भीर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर सवाल उठ रहा है। इतना ही नहीं एनआइए से जांच की मांग उठने लगी है।

दरअसल क्रिकेट एसोसिएशन आफ नालंदा के सचिव अरशद जैन ने इस पूरे मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनआइर्ए को पत्र लिखकर बिहार क्रिकेट लीग यानी बीसीएल के तार पाकिस्तान से जुड़े होने का आरोप लगाया है।

उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बिहार क्रिकेट लीग के आयोजन पर बड़ा सवाल उठाया है और इस पूरे मामले में पाकिस्तान की भूमिका की जांच करने को कहा है। उन्होंने इस पत्र में बीसीएल द्वारा पाकिस्तान की कंपनी को 90 लाख दिए जाने की बात कही है।

क्रिकेट एसोसिएशन आफ नालंदा के सचिव अरशद जैन ने अपने पत्र में कई सबूत दिया है और बताया है कि एक पाकिस्तानी कंपनी का मालिक जो श्रीनगर (जम्मु कश्मीर का है) दूसरी एक कंपनी जिसका वही आदमी अपनी पत्नी के साथ कंपनी का डॉयरेक्टर और उस कंपनी के नाम पर BCL के खाते से लगभग 9000000.00 ( पच्चासी लाख ) रुपय दिये गये हैं।

और एक जरुरी बात ये कंपनी BCL के खाता खुलने को कुछ दिनो बाद ही अस्तित्व मे आई है ( कंपनी रजिस्टर हुई है) 25 जनवरी को BCL का खाता एचडीएफसी बैंक, बोरिंग रोड पटना मे खोला गया और 29 जनवरी को पाकिस्तान और BCL से जुड़े आदमी ने एक नयी कंपनी रजिस्टर कराई जिसमे 90 लाख दिये गाए हैं।

उन्होंने अपने पत्र में दरभंगा बम ब्लास्ट का जिक्र किया है और आशंका जतायी है क्या इसका कोई तार जुड़ा है इसकी जांच होनी चाहिए।

 

उधर बिहार में क्रिकेट को करीब से जानने वाले आदित्या वर्मा ने कहा है कि अगर बिहार क्रिकेट लीग में पाकिस्तान का तार जुड़ा है तो ये बेहद गम्भीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट को दोबारा पटरी पर लाने की कवायत चल रही है और ऐसे में इस तरह का गम्भीर आरोप लगना काफी दुखत है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com