न्यूज डेस्क
चोरी ऊपर से सीना जोरी। यह कहावत पाकिस्तान पर एकदम सटीक बैठती है। भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करना पकिस्तान का मिशन बन गया है। जिस तरह पाकिस्तान भारत के लिए अर्नगल प्रलाप करता है उससे तो यही लगता है कि पाक पीएम इमरान खान से लेकर उनके मंत्रियों के पास और कोई काम नहीं है। एक बार फिर पाकिस्तान नए पैतरे के साथ आया है।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से अलग-थलग पड़ा पाक अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने नेपाल से कथित एक रिटायर्ड पाक सैनिक अफसर की गुमशुदगी के लिए भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है। पाक की नीयत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब ढाई साल पुराने इस मामले को उठाते हुए कहा कि इसके पीछे शत्रु एजेंसियों के हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
पाकिस्तान ने 18 सितंबर को कहा कि उसके एक रिटायर्ड सैन्य अफसर कर्नल हबीब जहीर वर्ष 2017 से लापता हैं। भारत की ओर इशारा करते हुए उसने कहा है कि इसमें पड़ोसी मुल्क का हाथ हो सकता है।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमारा सैन्य अफसर भारत की कस्टडी में हैं। ऐसे भी अटकलें हैं कि भारत उन्हें कमांडर जाधव के बदले में छोड़ेगा।
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि हबीब के घर आने तक पाकिस्तान सरकार चैन से नहीं बैठेगी। बता दें कि हबीब नेपाज से तब लापता हुए थे जब वह अप्रैल 2017 में एक जॉब इंटरव्यू के लिए गए थे।
पाकिस्तान के इस आरोप पर भारत ने अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। करीब ढाई वर्ष बाद इस कथित घटना के पाकिस्तान द्वारा अचानक इस मुद्दे को उठाया जाना उसकी पैतरेबाजी और साजिश का हिस्सा है। उसने अपने बयान में आतंकवाद और जासूसी के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहे इंडियन नेवी के पूर्व अफसर जाधव के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहे इंडियन नेवी के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव के बदले में रिहा किए जाने संबंधी मीडिया रिपोटर्स की ओर इशारा किया है।
यह भी पढ़ें : क्या बीजेपी-शिवसेना गठबंधन खतरे में है
यह भी पढ़ें : तो क्या BJP में शामिल हो गए हैं SP के तीन और MLC