जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हमास के बीच की लड़ाई अब आर-पार की स्थिति में पहुंचती नजर आ रही है। दरअसल इन दोनों के बीच चल रहे तनाव और जंग से पूरी दुनिया परं डर और खतरा मंडरा रहा है।
अभी तक इजरायल को अमेरिका के साथ-साथ फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे ताकतवर देश उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ गाजा को अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है।
गाजा के पक्ष में ईरान और रूस जैसे देश लामबंद होने लगे हैं। इस वजह से ये लड़ाई अब और भी खतरनाक होती हुई नजर आ रही है। वहीं इजरायल ने अब ये तय कर लिया है कि वह हमास को इस बार पूरी तरह से खत्म कर देगा।
इसके लिए उसने खास तैयारी की है और गाजा की तरफ उसके कदम अब बढ़ रहे हैं। इजरायल में नेतन्याहू की पार्टी की एक सांसद ने गाजा के खिलाफ सीधे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही है। इस बीच इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने अपने सैनिको से कहा है कि अगली स्टेज के लिए तैयार रहें। इस बीच हमास को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने एक बयान चर्चा में आ गया है।
उन्होंने कहा कि गाजा में जो हुआ वह हमास के चरमपंथी लोगों की वजह से हुआ है. वह सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते। हालांकि बाइडेन ने इस बीच कहा कि मुझे लगता है कि गाजा पर फिर से कब्जा करना इजराइल के लिए एक गलती होगी। बाइडेन ने कहा कि हमास कायरों का एक समूह है।वे नागरिकों के पीछे छिपे हुए हैं. उन्होंने अपना हेडक्वार्टर वहां बनाया है, जहां नागरिक और इमारतें हैं।
उन्होंने कहा कि गाजा में जो हुआ वह हमास के चरमपंथी लोगों की वजह से हुआ है। वह सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते.बता दे कि हमास के हमलों में अमेरिका के अब तक 29 नागरिको की मौत हुई है और अब भी कई अमेरिकी नागरिक घायल है।