- पिछले 11 दिनों से एक लाख से कम मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय
- पिछले 3 दिनों में सक्रिय मामलों में 114000 की कमी
- 22 करोड़ से अधिक लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ती नजर आ रही है। हालांकि पिछला दो महीना कोरोना को लेकर काफी खतरनाक रहा है लेकिन अब हालात पूरी तरह से काबू में है और जिदंगी पटरी पर लौटती नजर आ रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर बड़ी जानकारी दी है और बताया है कि देश में कोरोना के अब ताजा हालात क्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो रिकवरी अब बेहद शानदार हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल की माने तो 3 मई से रिकवरी दर में एकाएक अच्छा उछाल आया है। इसका नतीजा यह रहा कि रिकवरी रेड अब 96 प्रतिशत पर जा पहुंचा है।
ऐसे में कहा जा सकता है कोरोना की दूसरी लहर पर पूरी तरह से काबू पाने में सफलता मिलती दिख रही है। इसके साथ ही 11 जून से 17 जून के बीच 513 शहर ऐसे है जहां पर कोरोना के कुल पॉजिटिव केस पांच प्रतिशत से कम थे।
पिछले 24 घंटे में देश में 62,480 नये कोरोना के केस सामने आये हैं। पिछले 11 दिनों से एक लाख से कम मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। कोरोना मामलों के पीक में 85 प्रतिशत की कमी देखी गई है।
#WATCH | Dr VK Paul, Member-Health, Niti Aayog speaks on the new COVID vaccination policy which will be effective from June 21 pic.twitter.com/SZ3R1lTs1x
— ANI (@ANI) June 18, 2021
लव अग्रवाल ने साथ यह भी बताया है कि पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,98,656 हो गई है। उन्होंने बताया कि हर दिन 18.4 लाख कोरोना टेस्ट कराये जा रहे हैं।
It may not be true that children will be disproportionately affected in the third wave as the serosurvey shows seropositivity was almost equal in all age groups. But govt is not leaving any stone unturned in terms of preparations: Luv Aggarwal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/Y69js31Cvf
— ANI (@ANI) June 18, 2021
वहीं नीति आयोग के डॉ वीके पॉल की माने तो टीकाकरण वाले व्यक्तियों में अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 75-80 प्रतिशत कम होती है। कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ता नजर आ रहा है लेकिन अब भी लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है।
भारत में कोरोना वायरस की ताज़ा स्थिति
• कुल केस: 2,97,62,793
• कुल रिकवरी: 2,85,80,647
• कुल मौतों की संख्या: 3,83,490
• एक्टिव केस: 7,98,656
बता दें कि विश्व में अब कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। दुनिया में कोरोना के कारण जिन पांच देशों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं, उनमें अमेरिका, ब्राजील, भारत, रूस और मैक्सिको का नाम शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में कोरोना के कारण हुई मौतों का 50 फीसदी हिस्सा इन्हीं देशों से आता है।
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड ने जारी की मार्किंग स्कीम, जानें कैसे बनेगा रिजल्ट
यह भी पढ़ें : ब्लैक फंगस के मामलों ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में 3 बच्चों को गंवानी पड़ी आंख
यह भी पढ़ें : छह दिन किया हाईकमान का इंतजार फिर पायलट ने थाम लिया स्टेयरिंग