- देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है
- रिकवरी रेट 97.66 फीसदी है
- एक्टिव केस 1.02 फीसदी हैं
- कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है
जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले काफी दिनों से भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देख जा रहा है। किसी दिन मामले घटते हैं तो दूसरे दिन ही बढ़ जाते हैं, जिसकी वजह से डर की स्थिति बनी हुई है।
संडे को मिली जानकारी के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 30 हजार 773 नये मामले मिले हैं, तो वहीं इस दौरान 309 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। ये आंकड़ा कल के मुकाबले अधिक है।
यह भी पढ़ें : PAK पहुंची थी न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम, आज होना था मैच लेकिन अचानक…
यह भी पढ़ें : मार्केट नई ऊंचाई पर, 60 हजार अंक के करीब पहुंचा सेंसेक्स
यह भी पढ़ें : मुंबई में नेताओं व हेल्थवर्कर्स ने ली कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज
हालांकि इस अवधि में कुल 38,945 लोगों ने कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही यानी कि 8481 एक्टिव केस कम हो गए। हालांकि, अच्छी बात यह है कि एक्टिव मामलों की दर 1 प्रतिशत से भी नीचे जा पहुंची है ।
वहीं, ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 97.68 फीसदी हो गई है। नए आए मामलों में एक बार फिर से केरल ही अव्वल हिस्सेदार रहा है। वहीं, अब तक देश में कोरोना से 3 करोड़ 26 लाख 71 हजार 167 मरीज ठीक हो चुके हैं।
- कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 34 लाख 48 हजार 163
- कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 26 लाख 71 हजार 167
- कुल एक्टिव केस- तीन लाख 32 हजार 158
- कुल मौत- चार लाख 44 हजार 838
- कुल टीकाकरण- 80 करोड़ 43 लाख 72 हजार डोज दी गई
- केरल में सबसे ज्यादा 19,352 नए कोरोना मामले आए
कोरोना के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा
- 12 सितंबर- 27,254
- 13 सितंबर- 25,404
- 14 सितंबर- 27,176
- 15 सितंबर- 30,570
- 16 सितंबर- 34,403
- 17 सितंबर- 35,662
- 18 सितंबर- 30,773
केरल में कोरोना अभी भी कंट्रोल से बाहर है। केरल में कोरोना का दैनिक आंकड़ा 23 हजार के ऊपर बना हुआ है। दक्षिण के राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।