Tuesday - 29 October 2024 - 2:51 PM

ओटीटी प्लेटफार्म पर काबू पाने के लिए क्या है सरकार की तैयारी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राज्यसभा में कहा कि ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफार्म के नियंत्रण और मार्गदर्शन के लिए दिशा निर्देश तैयार है और इसे जल्दी ही लागू किया जायेगा।

प्रकाश जावडेकर ने शून्यकाल के दौरान बीजेपी के महेश पोद्दार द्वारा इस मामले को उठाये जाने पर कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर दिशा निर्देश तैयार हो गया है जिसे जल्दी लागू किया जायेगा।

ये भी पढ़े: यूपी सरकार ने इस बाहुबली की पत्नी और बेटों का पासपोर्ट किया जब्त

ये भी पढ़े: इस अभियान के तहत गांव-गांव तक पहुंचेगी कांग्रेस

ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर सरकार को लम्बे समय से सुझाव और शिकायतें मिल रही थी। इससे पहले पोद्दार ने कहा कि महामारी के दौरान सिनेमाहॉल और मनोरंजन के अन्य साधनों के बंद होने के बाद ओटीटी प्लेटफार्म की मांग में तेजी आयी है।

ओटीटी प्लेटफार्म पर महिलाओं को लेकर अश्लील टिप्पणियां की जा रही है। इस पर गाली-गलौज का उपयोग हो रहा है इसलिए इसे काबू में किये जाने की जरूरत है।

ये भी पढ़े: नौकरी वालों के लिए नया नियम लाने की तैयारी में सरकार!

ये भी पढ़े: बड़ी खबर : अब इस सितारे ने छोड़ी दुनिया, शोक में डूबा बॉलीवुड

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाने वाली सामग्री को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं और इसके नियमन के बारे में सुझाव भी मिले हैं। इसे एक महत्वपूर्ण विषय बताते हुए जावड़ेकर ने कहा कि इसके संबंध में दिशानिर्देश तैयार किए जा चुके हैं और जल्द ही उन्हें लागू किया जाएगा।

क्यों कहते हैं ओटीटी?

ओटीटी मतलब ओवर-द-टॉप है। जब इंटरनेट पर टीवी का कंटेंट देखने की सुविधा मिली, यानी जब केबल टीवी से छुटकारा मिला और आप अपने हाथ में एक स्मार्टफोन पर तमाम कार्यक्रम देख पाए, तब इस प्लेटफॉर्म को ओटीटी कहा गया। भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर टीवी के साथ ही वेब सीरीज़ और फिल्मों की स्ट्रीमिंग काफी लोकप्रिय है।

कैसे होता है ओटीटी में मुनाफा

ओटीटी का हर यूज़र किसी भी कंटेंट को जब डाउनलोड करता है, तो उसके लिए एक शुल्क अदा करता है, यानी हर डाउनलोड पर ट्रांजैक्शन। कोई भी यूज़र हर महीने या एक समय सीमा के लिए एक रकम चुकाता है और उस प्लेटफॉर्म का तमाम कंटेंट देख सकता है। इसके अलावा देखने का कोई चार्ज नहीं है लेकिन कंटेंट के बीच-बीच में यूज़र को विज्ञापन देखने होते हैं। इन विज्ञापनों के ज़रिये ओटीटी की कमाई होती है।

ये भी पढ़े: 4 साल बाद घर में हारी टीम इंडिया

ये भी पढ़े: बिहार में हुई हाथरस कांड जैसी घटना

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com