स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,951 नए कोरोना केस आए और 817 संक्रमितों की जान चली गई है…
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। काफी समय से कोरोना के नये मामलों में गिरावट देखी जा रही है।
लगातार तीसरे दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 45,951 नए मामले आए हैं।
वहीं बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 60,729 मरीज ठीक भी हुए हैं। यानी कि कल 15,595 एक्टिव केस कम हो गए। वहीं, बीते एक दिन में 817 कोविड मरीजों की मौत हुई है।
5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
- केरल- 13,550 केस
- महाराष्ट्र- 8,085 केस
- तमिलनाडु- 4,512 केस
- आंध्र प्रदेश- 3,620 केस
- कर्नाटक- 3,222 केस
कोरोना संक्रमण के ताज़ा अपडेट के लिए देखें यहां
- कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 3 लाख 62 हजार 484
- कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 94 लाख 27 हजार 330
- कुल एक्टिव केस- 5 लाख 37 हजार
कुल मौत- 3 लाख 98 हजार 454
कुल वैक्सीनेशन- 33,28,54,527
भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की 97% रिकवरी रेट हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह संख्या 81 दिनों में सबसे कम है।
आईसीएमआर के अनुसार, पांच राज्यों से 71.79% नए कोरोना केस सामने आए हैं।