Tuesday - 29 October 2024 - 12:04 PM

शिवपाल यादव ने सपा में लौटने के लिए ये रखी है शर्त

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और लगातार यूपी का रण जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

उधर समाजवादी पार्टी से अलग हो चुके शिवपाल यादव भी यूपी में लगातार सक्रिय है। उन्होंने अखिलेश से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनायी और यूपी में उसको पहचान दिलाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनका सपा प्रेम कम नहीं हुआ है। इतना ही नहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया शिवपाल यादव ने एक बार फिर सपा में वापसी के संकेत दिए हैं।

उन्होंने वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिवपाल ने कहा कि सपा को बढ़ाने में 75 फीसदी योगदान नेताजी के हैं तो 25 फीसदी मेरा भी है अखिलेश यादव अब बड़े आदमी हैं, वो मेरा 25 फीसदी हक वापस करें तो हम समाजवादी पार्टी में वापसी को तैयार हैं। शिवपाल यादव ने ये बात गाजियाबाद में यादव सामाजिक परिवर्तन यात्रा के दौरान कही है। इस दौरान शिवपाल ने कहा कि स्थानीय दलों के साथ एक बड़ी राष्ट्र्रीय पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ड्रग केस : अब नवाब मलिक पर बीजेपी नेता ने ठोका 100 करोड़ का मुकदमा

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड : सड़क हादसे में एक ही गांव के 13 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर दिन पर दिन सियासत बढ़ती जा रही है। सभी दल अभी से चुनाव की तैयारी में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लग गई है।

यह भी पढ़ें : 21 राज्यों के पास खत्म हो गया मनरेगा का फंड, कांग्रेस ने साधा निशाना

यह भी पढ़ें :  तालिबान का सुप्रीम लीडर अखुंदजादा ने कहा- जिंदा हूं मैं

ऐसे में उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज होने लगी है। कौन सी पार्टी किसके साथ मिलकर चुनाव लडऩे की योजना बना रही हैं।

यह भी पढ़ें :  चीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह क्या है?

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर को केंद्र से मिलना था 18527 करोड़, मगर मिला अब तक सिर्फ 10 फीसदी

इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गयी है। इससे पहले प्रयागराज में शिवपाल यादव ने अखिलेश की पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि प्रसपा का सपा से जल्द गठबंधन की उम्मीद है। इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने कहा था कि अखिलेश यादव के साथ मंच साझा कर सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com