जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना की पहली लहर की तरह दूसरी लहर में भी देश को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। कोरोना की दूसरी लहर में जहां लोगों की जिंदगी तबाह हो गई, वहीं बेरोजगारी की वजह से लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
इतना ही नहीं लोगों का काम धंधा पूरी तरह से बंद हो गया और दो वक्त की रोटी भी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि सरकार कुछ ठोस योजना बनाकर ऐसे लोगों को राहत देनी कोशिशों में जुटी है।
वित्त मंत्री @nsitharaman ने कोविड से प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना की घोषणा की और स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 50,000 करोड़ रुपये रखे गए pic.twitter.com/4TEMMhozDW
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 28, 2021
इसी सब को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने सोमवार को राहत पैकेज की घोषणा की है। इसके साथ ही कोरोना प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी का भी वित्त मंत्री ने ऐलान किया है।
उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय कृषि विपणन निगम (एनईआरएएमएसी) का पुनरुद्धार
वित्तीय पुनर्गठन और एनईआरएएमएसी को निधि डालने के लिए ₹77.45 करोड़ के पैकेज का प्रस्ताव: केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman pic.twitter.com/7us4saGonk
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 28, 2021
इस योजना के तहत 50 हज़ार करोड़ रुपये की लोन गारंटी हेल्थ सेक्टर को, जबकि 60 हज़ार करोड़ रुपये अन्य सेक्टरों को दी जा रही है। इसके तहत 100 करोड़ तक का लोन 7.95 फीसद ब्याज पर दिया जाएगा। जबकि अन्य क्षेत्रों के लिए ब्याज दर 8.25 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगी।
वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि डिजिटल इंडिया योजना के तहत 19,041 करोड़ रुपये दी जाएगी। इसके तहत देश की सभी ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस बारे में पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2020 को ऐलान किया था।
बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है अर्थात 2025-26 तक: केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman pic.twitter.com/Y1Zz84ZZix
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 28, 2021
छोटे उद्योगों को सहारा देने के लिए वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने छोटे उद्योगों को दोबारा पटरी पर लाने के लिए इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के लिए फंडिंग में बढ़ौतरी करने का बड़ा ऐलान किया है।
क्रेडिट गारंटी योजना से 25 लाख छोटे कारोबारियों को 1.25 लाख रुपये तक का कर्ज मिलेगा: केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman pic.twitter.com/iCEVShZV1F
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 28, 2021
इसके तहत अब 4.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। बता दें कि पहले इस स्कीम के तहत 3 लाख करोड़ रुपये की थी। वित्त मंत्री ने बताया कि इस स्कीम के तहत अब तक एमएसएमई, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को 2.69 लाख करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है।
Farmers to get additional protein-based fertilizer subsidy of nearly Rs 15,000 crores: MoS Finance Anurag Thakur pic.twitter.com/DFxNEYrFde
— ANI (@ANI) June 28, 2021
वहीं माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन के जरिये से दिए जाने वाले लोन के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम की घोषणा गई है। अगर देखा जाये तो ये एक नई स्कीम है।
Rs. 23,220 crores for public health, special focus on child & pediatric care. It will also include HR augmentation to rope in medical students, nurses; strengthening medical infrastructure. The said amount to be spent in this financial year itself: MoS Finance Anurag Thakur pic.twitter.com/SibzkIRhFe
— ANI (@ANI) June 28, 2021
इसके तहत कमर्शियल बैंक के एमएफआई को दिए गए नए और मौजूदा लोन के लिए गांरटी दी जाएगी। इस योजना से 25 लाख लोगों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।