जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह जैसे बड़े नेता लगातार रैली कर रहे हैं और जनता के बीच लगातार एक्टिव है।
इस बीच बीजेपी का अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र का अनावरण पीएम मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में किया है।
इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, मेनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद थी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है, इसलिए बीजेपी ने इसे आज जारी किया है।
#WATCH | Bharatiya Janata Party (BJP) releases its election manifesto – 'Sankalp Patra' for the ensuing Lok Sabha polls in the presence of Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh and party President JP Nadda.#LokSabhaElection pic.twitter.com/WVB8Km1NWJ
— ANI (@ANI) April 14, 2024
बता दें कि 19 और 26 अप्रैल, 7, 13, 20 और 25 मई और 1 जून को खत्म हो रहे हैं और सात चरणों में इस बार लोकसभा चुनाव कराये जा रहे हैं। इसका नतीजा चार जून को आयेगा। बीजेपी अपने घोषणापत्र में देश के विभिन्न वर्गों के विकास पर पूरा फोकस किया है।
पीएम मोदी ने बार-बार कहा है कि उनकी राय में देश में केवल चार ‘जातियां’ हैं- युवा, महिलाएं, किसान और गरीब। बीजेपी इन चार चीजों पर फोकस करते हुए अपना संकल्प पत्र जारी किया है। चुनावी वादों को पूरा करना कड़ी चुनौती होता है। भाजपा अपने घोषणा पत्र में पीएम मोदी के संकल्पों को पूरा करने का रोडमैप पेश किया है। इतना ही नहीं 5 साल तक मुफ्त राशन जारी रखने की बात भी कही गई है।
#WATCH | BJP 'Sankalp Patra'/manifesto release: Prime Minister Narendra Modi says, "The 150th birth anniversary of Lord Birsa Munda in 2025 will be celebrated at the national level. BJP will also encourage research on tribal heritage. Digital Janjatiya Kala Academy will be… pic.twitter.com/6w05m96BW9
— ANI (@ANI) April 14, 2024
घोषणापत्र लॉन्च करने के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं. अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं। उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे।
अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बीजेपी ने फैसला किया है कि ट्रांसजेंडर समुदाय आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आएगा।