जुबिली न्यूज डेस्क
प्रयागराज में हो रहे कुंभ में भगदड़ मचने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संगम नोज न जाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो यहां पहुंचने की कोशिश न करें और जिस घाट में हैं, वहीं स्नान करने की कोशिश करें.
बुधवार को भगदड़ संगम नोज के नज़दीक मची थी. इसे संगम नोज इसके आकार की वजह से कहा जाता है. प्रयागराज में ये स्नान के लिए सबसे अहम जगह है. यहीं पर यमुना और मिथकीय नदी सरस्वती गंगा से मिलती है. यहीं पर साधु लोग स्नान करते हैं. श्रद्दालु भी इसी जगह पर स्नान को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं.
महाकुंभ में इतनी भारी भीड़ को देखते हुए नदी के किनारों पर जगह बढ़ाई गई है ताकि हर घंटे दो लाख श्रद्धालु स्नान कर सकें. पहले 50 हजार लोग हर घंटे स्नान कर रहे थे.
संगम से मिल रही रिपोर्टों के मुताबिक़ संगम की ओर से भारी भीड़ के पहुंचने के साथ ही अव्यवस्था पैदा हो गई. वहां मौजूद पुलिस बल के लिए इसे संभालना मुश्किल हो गया.