जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में टकराव लगातार बढ़ रहा है। सीएम आतिशी और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार (26 दिसंबर) को पत्रकारों से बातचीत में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल AAP इंडिया गठबंधन (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) के नेताओं से कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से हटाया जाने की मांग करेगी। अब तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इस मामले पर कुछ कहना उचित नहीं समझा।
उन्होंने कहा कि मैं यहां राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दे सकती। मैं सभी राजनीतिक दलों का बहुत सम्मान करती हूं। मैं सभी को नए साल की शुभकामनाएं देती हूं. आइए हम सभी के लिए नया साल खुशियों से भरा हो।
बता इससे पहले सीएम आतिशी ने कहा, ”AAP को हराने और बीजेपी को जीताने के लिए कांग्रेस ने सांठगांठ की है। अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करे, यूथ कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR कराई है। कांग्रेस को इंडिया ब्लॉक से हटाने की AAP की मांग पर ममता का आया जवाब, जानें क्या बोलीं