न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश हो या राजस्थान, गोवा हो या गुजरात। हर जगह कांग्रेस में एक ही संकट है और वह है नेताओं में नाराजगी। नेतृत्वविहीन कांग्रेस में नेता नाराज है और वह अपने लिए पार्टी से बाहर अवसर तलाश रहे हैं। मध्य प्रदेश में सिंधिया के साथ कई विधायक पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं तो वहीं ऐसी स्थिति राजस्थान और गुजरात में भी बनती दिख रही है।
कांग्रेस का दुर्दिन कब दूर होगा यह तो आने वाला वक्त बतायेग, लेकिन वर्तमान में जो स्थिति है वह चिंताजनक है। कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में मंगलवार को वरिष्ठ नेता सिंधिया के पार्टी छोड़ने के साथ ही कई नेताओं ने इस्तीफा दिया। अब आशंका व्यक्त की जा रही है कि राजस्थान में भी ऐसी ही पटकथा लिखी जा रही है। इसके अलावा गुजरात से भी ऐसी ही खबर है।
सूत्रों के अनुसार गुजरात कांग्रेस इकाई में फूट पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई विधायक नाराज है और वह बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में हैं।
दरअसल गुजरात में राज्यसभा की चार सीटें खाली हो रही हैं। इनमें तीन सीटें भाजपा के पास हैं जिन्हें पार्टी दोबारा जीतना चाहेगी, हाालंकि उसके लिए कम से कम छह कांग्रेसी विधायकों के समर्थन की जरुरत होगी।
यह भी पढ़ें : सिंधिया और बीजेपी के बीच ‘डील’ कराने के पीछे कौन?
यह भी पढ़ें : …तो क्या अब राजस्थान की बारी!
इंडिया टीवी के सूत्रों के अनुसार गुजरात में कांग्रेस के कई नाराज विधायक गुजरात भाजपा नेतृत्व के संपर्क में हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी कांग्रेस में फूट के संकेत दे चुके हैं।
बहुगुणा ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई चरम पर है। कांग्रेस नेता नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘गुजरात कांग्रेस में भी टूट संभव है। राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस टूट जाएगी।’
हालांकि बीजेपी नहीं चाहती है कि कांग्रेस विधायकों को तोड़कर पार्टी में शामिल कराया जाए, मगर राज्यसभा के लिए कांग्रेस का गणित बिगाडऩे के लिए बीजेपी ऐसा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस पार्टी में 13 विधायक हैं जो भाजपा के संपर्क में हैं। राज्यसभा चुनाव से पहले ये नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उनके कई समर्थक विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, जिसकी वजह से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
यह भी पढ़ें : सिंधिया के इस्तीफे से सबक लेगी कांग्रेस?