जुबिली न्यूज डेस्क
दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के साथ आस्ट्रेलिया में हुए व्यवहार को लेकर चर्चाएं जारी हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न की इस पर प्रतिक्रिया आई है।
शेन वॉर्न ने इस पूरी स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि इस स्थिति में वे शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पिछले पांच साल में यूपी, पंजाब में क्या रहा रोजगार का हाल?
यह भी पढ़ें : सचिन को BCCI में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, शाह ने दिए संकेत
यह भी पढ़ें : कोरोना : दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने के आदेश
ट्विटर पर शेन वॉर्न ने लिखा है- क्या नोवाक को मेडिकल छूट दी गई है? अगर ऐसा था, तो जिस व्यक्ति ने उन्हें छूट दी थी, क्या उसकी पहचान हुई है? नोवाक को क्या छूट दी गई थी? मैं तथ्यों के बारे में जानने की कोशिश कर रहा हूं, क्योंकि एक विक्टोरियन होने के नाते मैं इस स्थिति पर शर्मिंदा हूं। विक्टोरिया की सरकार शांत है? क्या कोई सामान्य अंग्रेजी में इसकी व्याख्या कर सकता है?
And did Novak have a medical exemption ? If so – has the person who gave it to him been identified ? What was that exemption ? Just trying to get the facts as I’m embarrassed as a Victorian at this situation. Vic Govt are quiet ? Can someone explain to us in plain Eng please 👍
— Shane Warne (@ShaneWarne) January 11, 2022
उन्होंने आगे लिखा है-क्या ये तथ्य सही हैं? उन्होंने इस पूरे मामले पर कई तरह की रिपोर्टें पढ़ी हैं। नोवाक 16 दिसंबर को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और 17 को उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें बच्चे भी थे। क्या उन्होंने ये कहा था कि वे ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले 14 दिनों तक कहीं नहीं गए थे, लेकिन क्या उन्होंने दो जनवरी को स्पेन की यात्रा की थी?
Are these facts true? As I’ve read so many different reports in this messy embarrassing saga.
Novak tested positive to covid Dec 16 & attended a public event on the 17th that inc children.
Said he hadn’t travelled in 14 days before arriving in Oz but travelled Jan 2 to Spain ?— Shane Warne (@ShaneWarne) January 11, 2022
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को कोरोना वायरस की वैक्सीन न लेने के कारण वीजा रद्द कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1.68 लाख नए मामले, 277 मौतें
यह भी पढ़ें : Opinion Poll: BJP फिर UP में सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी या SP पलट देगी बाजी?
इसके बाद जोकोविच इस लड़ाई को अदालत में लेकर गए थे, लेकिन उनके वकीलों की जिरह के बाद वीजा रद्द करने के मामले को खारिज कर दिया गया। इसके बाद जोकोविच टेनिस कोर्ट पर भी दिखे और समर्थकों के प्रति आभार भी जताया।