Wednesday - 30 October 2024 - 12:15 PM

दीपावली के दिन क्या है कोरोना के ताजा अपडेट

  •  देश में कोविड के 12,885 नए मामले
  • पिछले 24 घंटों में 461 मरीजों ने तोड़ा दम
  • अब तक 45,96,52 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं

जुबिली स्पेशल डेस्क

देश में इस समय कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं। दीपावली के दिन कोरोना के मामले कम आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के भीतर कोरोना वारयस के 12,885 नए केस सामने आए।

इसके साथ ही 461 लोगों की जिंदगी खत्म हुई है। दूसरी ओर रिकवर रेट काफी बेहतर हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए केसों की तुलना में करीब तीन हजार अधिक है।

रिकवरी रेट मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक 98.23 प्रतिशत पर जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 15,054 हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 10,67,914 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 61,23,46,767 हो गया है।

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जानकारी दी है कि बुधवार को 10,67,914 कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए थे और इनकी जांच की थी। इसके साथ ही सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 61,23,46,767 जा पहुंचा है।

मौजूदा वक्त में एक्टिव मरीज फिलहाल 1,48,579 रह गए है। इन आंकड़ों पर गौर करे तो कुल मामलों का 0.44 फीसदी रह गए है। वहीं रिकवरी रेट भी 98.22 प्रतिशत पहुंंच गया है।

वहीं अब तक कुल 33712794 लोगों ने कोरोना को हराकर घर पहुंच चुके हैं। सरकार के मुताबिक अब तक 107.63 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 30,90,920 वैक्सीन लगाई गई हैं।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 301 मरीज डिस्चार्ज हुए है। राज्य में अब तक कोविड संक्रमण से कुल 436 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है। वहीं, कुल सक्रिय मामले 6,024 हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com