जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा दौर में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना चाहता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का न सिर्फ उसका वक्त कटता है बल्कि उसे देश-विदेश की ताजा घटनाओं की जानकारी बेहद कम वक्त में मिल जाती है।
हालांकि यही सोशल मीडिया कुछ और कारणों की वजह से चर्चा में आ जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर अब एक ऐप को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। इस ऐप को लोग ‘बुल्ली बाई’ के नाम से जानते हैं।
हालांकि यह ऐप अब दूसरे कारण की वजह से विवाद में आ गया है। आरोप है कि इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही हैं और उनकी तस्वीरें अपलोड की गईं है।
मामला तब और आगे बढ़ गया है जब एक महिला पत्रकार की फोटो इस ऐप पर आपत्तिजनक कंटेंट के साथ पोस्ट कर दी गई है। इस पूरे मामले पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। आरोप तो यहाँ तक लग रहे है कि इन तस्वीरों का सौदा हो रहा है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने इस मामले को मुंबई पुलिस के सामने उठाया है और मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 22,775 नए मामले
यह भी पढ़ें : वैष्णों देवी मंदिर : केंद्रीय मंत्री और DGP ने बताई हादसे की वजह
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने ट्वीट किया कि मुंबई पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त, क्राइम रश्मि करांदिकर से बात की है। वे इसकी जांच करेंगे। महाराष्ट्र के डीजीपी से भी हस्तक्षेप करने के लिए बात की है। उम्मीद है कि इस तरह की गलत साइट के पीछे जो लोग हैं उन्हें पकड़ा जाएगा।
https://twitter.com/priyankac19/status/1477346126114160642?s=20
क्या है पूरा मामला
इस ऐप को लेकर आरोप लग रहे हैं कि इस मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ करता है। इस दौरान हैशटैग का सहारा भी लिया जाता है।