जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाला है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश काफी अहम माने जा रहे हैं। जहां एक ओर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है।
पांच राज्यों में चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है।
स्थानीय मीडिया की माने तो अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति बना रहे हैं और अखिलेश यादव 1 नवम्बर को सपा की बैठक में मुद्दों को धार देने की रणनीति साझा करेंगे।
लोकसभा चुनाव में जातीय जनगणना और पीडीए अहम मुद्दा होगा जबकि इंडिया गठबंधन मेँ सीटों पर बात नहीं बनी तो अगली रणनीति क्या होगी इसको लेकर वो एक रोड मैप तैयार कर रहे हैं और प्लान बी को कार्यकर्ताओ को अखिलेश यादव समझायेंगे। इतना ही नहीं 50 से अधिक लोकसभा सीटों पर जीत को लेकर मंथन करेंगे।
भाजपा की हर रणनीति का जवाब भी देने के लिए सपा ने खास तैयारी करी है। समाजवादी पार्टी की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक एक नवंबर को होगी। आम चुनावों को लेकर बड़ी रणनीति बनायी जाएगी। इस बैठक में पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं जिलो में बूथ कमेटियों के गठन वोटर लिस्ट समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।