जुबिली न्यूज डेस्क
गोवा में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। आप ने एडवोकेट अमित पालेकर को गोवा में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है।
गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के मतदान डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 10 मार्च को आयेगा।
कौन हैं अमित पालेकर
अमित पालेकर भंडारी समाज से संबंध रखते हैं और वह वकील हैं। वहीं पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम कंडीडेट की घोषणा करते हुए सपा संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से भंडारी समाज से मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : UP Elections: चुनाव आयोग से सपा को इस मामले में दी राहत
यह भी पढ़ें : दो दिन की गिरावट के बाद फिर रफ़्तार पकड़ने लगा कोरोना
उन्होंने कहा कि अमित को लेकर आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि उन्हें सीएम फेस बनाने से पार्टी को चुनाव में अच्छा फायदा होगा।
केजरीवाल ने कहा गोवा में सत्ता में रही पार्टियों से आम लोग परेशान हो गए हैं। ये वही नेता हैं, जिन्होंने राजनीति में कब्जा कर रखा है। ये लोग सत्ता में रहने पर धन कमाते हैं और फिर यही पैसा सत्ता पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
उन्होंने कहा कि अब गोवा के लोग बदलाव की मांग रहे हैं। पहले उनके पास विकल्प नहीं थे लेकिन अब अब आम आदमी पार्टी आ गई है।
बतातें चलें कि जिस भंडारी समाज से अमित पालेकर आते हैं, उनकी गोवा में ,संख्या लगभग 35 प्रतिशत तक है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का निशाना इस समाज के वोट बैंक पर माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : चुनावों की घोषणा होते ही चलने लगी दल-बदल की बयार
यह भी पढ़ें : …तो फिर अखिलेश यादव यहां से लड़ेंगे विधान सभा चुनाव
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1961 में गोवा आजाद हुआ था। तब से लेकर आज तक भंडारी समाज से एक आदमी ढाई साल के लिए सीएम बना था।
गौरतलब है कि गोवा में अमित पालेकर काफी प्रसिद्ध हैं। अमित पेशे से वकील हैं लेकिन सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहते हैं। इसी वजह से गोवा में लोग उन्हें पसंद करते हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी कई बार आवाज उठाई है।
बता दें कि अमित पालेकर की मां भी दस साल तक सरपंच रह चुकी हैं।
मालूम हो कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले मंगलवार को पंजाब सीएम पद के लिए भगवंत मान के नाम का ऐलान किया था।