Tuesday - 29 October 2024 - 12:58 AM

Farmer Protest पर पंजाब और हरियाणा HC ने क्या दिए निर्देश?

किसान एक बार फिर गुस्से में है और अपनी मांगों को लेकर सडक़ पर उतर आये है लेकिन उनको उग्र देखकर पुलिस भी एलर्ट हो गई और उनको रोकने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

वही किसानों के प्रदर्शन के बीच पंजाब और हरियाणा के हाई कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। मंगलवार (13 फरवरी, 2024) को कोर्ट की ओर से कहा गया कि ये लोग भारतीय नागरिक हैं।

इन्हें भी देश में आजाद घूमने का अधिकार है। राज्य सरकारें ऐसे इलाके चिह्नित करें जहां ये लोग विरोध प्रदर्शन कर सकें।हाई कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया था और उसमें पंजाब, हरियाणा और केंद्र की सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया था। हाई कोर्ट यह चाहता है कि सभी पक्ष बैठकर इस मसले पर शांति के साथ हल निकालें।

PHOTO -SOCIAL MEDIA

फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने समेत अन्य मांगों को लेकर दो केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक असफल रहने के बाद किसानों ने मंगलवार को दिल्ली की ओर कूच किया है।

किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं।

इन मांगों के साथ दिल्ली आ रहे किसान

  • एमएसपी खरीद की गारंटी दें, नोटिफिकेशन जारी करें
  • स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करें
  • किसानों की लागत खर्चे पर 50 फ़ीसदी मुनाफ़ा दिया जाए
  • किसानों के क़र्ज़ माफ़ किए जाएं
  • किसान आंदोलन के दौरान जो केस दर्ज किए गए थे, वो वापस लिए जाएं
  • मनरेगा में 200 दिन काम देने और दिहाड़ी 700 रुपये करें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com